अंतिम संस्कार में धन नहीं आएगा आड़े, प्रशासन करेगा मदद

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिले में शवों का अंतिम संस्कार समुचित तरीके से हो। अगर ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 07:40 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 07:40 PM (IST)
अंतिम संस्कार में धन नहीं आएगा आड़े, प्रशासन करेगा मदद
अंतिम संस्कार में धन नहीं आएगा आड़े, प्रशासन करेगा मदद

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिले में शवों का अंतिम संस्कार समुचित तरीके से हो। अगर किसी गरीब परिवार के स्वजन के अंतिम संस्कार में धन आड़े आ रहा तो वह परेशान न हो सारा खर्च प्रशासन वहन करेगा। यह बातें डीएम जेपी सिंह ने टीम 9 की समीक्षा बैठक में कही।

शनिवार को डीएम जेपी सिंह ने अधिकारियों व डॉक्टरों संग बैठक की। टीम-9 की अहम सदस्य मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने बताया कि कुल 1552 जनपद में सैंपलिंग की गई, जिसमें से कुल 24 पॉजिटिव मरीज आए और पॉजिटिव 1.4 फीसद रहा। होम आइसोलेशन में 561 मरीज, जिनको 12 मेडिकल किट उपलब्ध कराया गया, कुल 37 आरआरटी सक्रिय है, लेकिन जिलाधिकारी ने इस बात के लिए असंतोष व्यक्त किया कि आरआरटी टीम के सदस्य सक्रिय होकर कार्य नहीं कर रहें हैं, न ही उनमें आपसी सामंजस्य है, इस दिशा में सुधार किए जाने की जरूरत है। वहीं समीक्षा के दौरान इस बात की जानकारी मिली कि एल-1 में कुल चार मरीज है, जिनमें दो आक्सीजन सिलिडर पर है, साथ ही एल-1 में छह डॉक्टर कार्यरत है, वहीं एल-2 में कुल 20 मरीज है। एडीएम प्रशासन को इस बात के लिए निर्देशित किया कि वह प्राइवेट अस्पतालों की स्थितियों का जायजा लगातार लेते रहे, जिससे यहां पर किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। जिलाधिकारी ने मानवीय संवेदनाओं के तहत इस बात पर जोर देते हुए कहा कि शवों का दाह संस्कार समुचित तरीके से हो, इस पर जो भी खर्च आए। व्यवस्था न होने पर उसका वहन जिलाधिकारी स्वयं करेंगे। ऐसे लोगों को समस्या नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने पशुओं की गुणवत्ता और उनके चारे के संबंध में हर एक ग्राम पंचायत से कम से कम 50 क्विंटल भूसा संग्रहित किया जाये, जिससे पशुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो और उनको चारा सही समय पर मिलता रहे। अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया, जिला सूचना अधिकारी नरेंद्र मोहन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी