पुलिस सुरक्षा के बीच हुआ दंपती का अंतिम संस्कार

संवाद सूत्र सरवनखेड़ा गजनेर के जिठरौली गांव में पत्नी की हत्या कर किसान ने फंदे पर लटक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 09:15 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 09:15 PM (IST)
पुलिस सुरक्षा के बीच हुआ दंपती का अंतिम संस्कार
पुलिस सुरक्षा के बीच हुआ दंपती का अंतिम संस्कार

संवाद सूत्र, सरवनखेड़ा : गजनेर के जिठरौली गांव में पत्नी की हत्या कर किसान ने फंदे पर लटककर जान दे दी थी। बुधवार को पुलिस सुरक्षा के बीच मूसानगर में सेंगुर नदी किनारे दंपती का अंतिम संस्कार किया गया। महिला के घर वालों ने एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई थी इसके बाद अंतिम संस्कार के दौरान मूसानगर पुलिस बल मौजूद रहा।

मंगलवार को जिठरौली निवासी दशभान सिंह ने पत्नी प्रीति की हत्या कर दी थी और खुद फंदे से लटक जान दे दी थी। सुसाइड नोट मिला था जिसमें ससुरालियों से परेशान होने व पत्नी के चरित्र पर सवाल उठाए गए थे। बुधवार को पोस्टमार्टम हुआ। जहां प्रीति के मायके हमीरपुर, पतारा से भाई पिटू, बेटी रूनझुन समेत अन्य स्वजन आए। पोस्टमार्टम में दशभान की मौत फांसी लगाने का कारण आया। वहीं प्रीति के चेहरे पर चोट के निशान मिले व डंडे से गला घोटने की बात सामने आई। दशभान के सुसाइड नोट में ससुरालियों के खिलाफ लिखने के चलते हमीरपुर से आए लोग आशंकित थे कि कहीं उन्हें आक्रोश न सहना पड़े। वह लोग एसपी केशव कुमार चौधरी से मिले और घाट पर अंतिम संस्कार के दौरान पुलिस बल की मांग की जिससे कोई अनहोनी न हो। इसके बाद मूसानगर एसओ दीपक चौहान पुलिस बल संग मौजूद रहे। यहां मायके पक्ष ने प्रीति का चेहरा दिखाने की मांग की जिस पर इसे पूरा किया गया। वहीं दशभान के बेटे हेमंत व राजा का रोकर बुरा हाल था। उनके साथ ही रिश्तेदार व पूरा गांव घटना से दुखी था। थाना प्रभारी गजनेर गंगा सिंह ने बताया कि पुलिस बल की मौजूदगी में अंतिम संस्कार हुआ।

chat bot
आपका साथी