अभिलेखों के रखरखाव को तहसीलों में बनेंगे आधुनिक रिकार्ड रूम

जागरण संवाददाता कानपुर देहात तहसीलों में खतौनी नक्शा कृषि आवास व सीलिग से संबंधित अभिल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 08:53 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 08:53 PM (IST)
अभिलेखों के रखरखाव को तहसीलों में बनेंगे आधुनिक रिकार्ड रूम
अभिलेखों के रखरखाव को तहसीलों में बनेंगे आधुनिक रिकार्ड रूम

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : तहसीलों में खतौनी, नक्शा, कृषि, आवास व सीलिग से संबंधित अभिलेख लेने के लिए ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। तहसीलों के चक्कर काटने से समय के साथ ही धन भी अधिक व्यय होता है, लेकिन अब एक क्लिक पर ही तहसील के अभिलेख प्राप्त हो सकेंगे।

शासन की ओर से अभिलेखों के रखरखाव को तहसीलों में आधुनिक रिकार्ड रूम बनाने के निर्देश दिए गए हैं। तहसील अभिलेखागार को मॉडर्न रिकार्ड रूम बनाने के लिए करीब एक माह पूर्व राजस्व परिषद की ओर से जिला प्रशासन को पत्र भेजा गया था, जिसके माध्यम से रिकार्डों को सुरक्षित रखने व जरूरत पर आसानी से उपलब्ध होने के लिए मॉडर्न रिकार्ड रूम बनाने के निर्देश दिए गए थे। मॉडर्न रिकार्ड रूम के माध्यम से खतौनी, सिलिग, आवास, गांव के नक्शे व कृषि से संबंधित अभिलेखों की सुरक्षा पर सवाल उठाए गए थे और अभिलेखों की स्कैनिग कर उन्हें पोर्टल पर दर्ज करने के लिए कहा गया था। 17 जुलाई को राजस्व परिषद की ओर से भेजे गए पत्र के माध्यम से तहसील से संबंधित सभी अभिलेखों को पांच अगस्त तक पोर्टल पर फीड करने के निर्देश दिए गए थे। मॉडर्न रिकार्ड रूम स्थापित होने से लोगों को खेती, आवास व अन्य अभिलेख प्राप्त करने में आसानी रहेगी। दस्तावेज एक क्लिक पर आसानी से प्राप्त होने के साथ ही लोगों का तहसील का चक्कर बचेगा। इसके साथ ही पारदर्शिता भी आएगी। मॉडर्न रिकार्ड रूम बनाने को लेकर एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा ने सभी तहसीलों को निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी