अपने घरों को तेजी से लौट रहे प्रवासी

संवाद सहयोगी सिकंदरा कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण दूसरे प्रांतों में रोजग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 08:29 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 08:29 PM (IST)
अपने घरों को तेजी से लौट रहे प्रवासी
अपने घरों को तेजी से लौट रहे प्रवासी

संवाद सहयोगी, सिकंदरा : कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण दूसरे प्रांतों में रोजगार कर रहे प्रवासी श्रमिक अब घर गांव लौट रहे हैं। बीते कुछ दिनों से वापस आने की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।गुरुवार को सिकंदरा में हाईवे पर निजी बस से लोग लौटते व गांव की तरफ पैदल जाते नजर आए।

सिकंदरा कस्बे के नेशनल हाईवे रोड पर बिरहाना चौराहे पर निजी बस से उतरे देवराहट थाना क्षेत्र के महेरा गांव निवासी लवकेश कुमार, रंजीत कुमार, सुनील कुमार, अनूप कुमार, विजय कुमार व अनिल कुमार ने बताया कि सभी साथी एक साथ राजस्थान में एक कपड़े की कंपनी में काम करते हैं। वहां पर संक्रमण तेजी से बढ़ रहा था और हम लोगों के स्टाफ को आधा कर दिया गया। लगा कि रुपये कम मिल रहे साथ ही संक्रमण का खतरा है ऐसे में सबसे सुरक्षित ठिकाना अपना गांव है। गांव में आकर कम से कम दाल रोटी तो मिलेगी और रोजगार की भी समस्या नहीं है खेत में मेहनत करेंगे। लॉकडाउन का डर सता रहा था इससे पहले था कि अपने परिवार तक पहुंचा जा सके और यहां आकर दिल को बहुत सुकून मिला है। अब जब तक हालात सही नहीं होंगे यहीं रहेंगे।

chat bot
आपका साथी