बिजली चोरी रोकने को ट्रांसफार्मर में लगाए जा रहे मीटर

संवाद सूत्र रूरा बिजली चोरी रोकने और राजस्व बढ़ाने को लेकर विभाग ने प्रत्येक ट्रांसफार्मर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 08:02 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 08:02 PM (IST)
बिजली चोरी रोकने को ट्रांसफार्मर में लगाए जा रहे मीटर
बिजली चोरी रोकने को ट्रांसफार्मर में लगाए जा रहे मीटर

संवाद सूत्र, रूरा : बिजली चोरी रोकने और राजस्व बढ़ाने को लेकर विभाग ने प्रत्येक ट्रांसफार्मर पर मीटर लगा खपत का आकलन करना शुरू कर दिया है। नई व्यवस्था के तहत आपूर्ति का समय और खपत का खाका तैयार किया जाएगा। गड़बड़ी मिलने पर उसी क्षेत्र में चेकिग अभियान चलाकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

कस्बा रूरा में मौजूदा समय 6500 घरेलू कनेक्शन, 250 व्यवसायिक व 30 पॉवर कनेक्शन धारक है। उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिले, इसके लिए विभाग ने कस्बा के वार्ड, मोहल्लों का अलग-अलग बंटवारा करते हुए आपूर्ति के हिसाब से ट्रांसफार्मर लगाए हैं। उपभोक्ताओं को सबसे बड़ी सहूलियत यह मिली है कि जिस मोहल्ले में फाल्ट आता है उस मोहल्ले की आपूर्ति बंद कर फाल्ट को ठीक कर दिया जाता है। तमाम निगरानी व सतर्कता के बावजूद कस्बे में बिजली चोरी नहीं रुक रही है, जिससे विभाग को नुकसान उठाना पड़ रहा। चोरी रोकने को प्रत्येक ट्रांसफार्मर पर दो-दो मीटर लगाए जा रहे है, जिससे यह पता चल सकेगा कि इस ट्रांसफार्मर से कितनी बिजली की जरूरत है, कितनी खपत हो रही और कितनी चोरी हो रही है। एसडीओ आईसी तिवारी ने बताया कि अब ट्रांसफार्मर के मीटरों से पूरी जानकारी एकत्र हो जाएगी। जेई इंद्रजीत पंडित ने बताया कि नई तकनीक आसानी से बिजली चोरी पकड़वाने में सहायक होगी। संबंधित मोहल्ले में अभियान चलाकर बिजली चोरों खिलाफ अभियान चला कार्रवाई के साथ राजस्व वसूला जा सकेगा। उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मरों में मीटर लगाने का काम जारी है।

chat bot
आपका साथी