दशहरा मिलन समारोह में राम के आदर्शों पर चलने का दिया संदेश

संवाद सहयोगी सिकंदरा राजपुर के जैनपुर शिव हनुमान मंदिर परिसर में क्षत्रिय स्वाभिमान सुर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 08:32 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 08:32 PM (IST)
दशहरा मिलन समारोह में राम के आदर्शों पर चलने का दिया संदेश
दशहरा मिलन समारोह में राम के आदर्शों पर चलने का दिया संदेश

संवाद सहयोगी, सिकंदरा : राजपुर के जैनपुर शिव हनुमान मंदिर परिसर में क्षत्रिय स्वाभिमान सुरक्षा मंच के तत्वावधान में दशहरा मिलन समारोह का आयोजन किया गया। भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलने के साथ देश की एकता अखंडता को बनाए रखने के लिए सर्वसमाज के लोगों को साथ लेकर चलने का आह्वान किया।

बिठूर कानपुर के विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने कहा कि भगवान पुरुषोत्तम श्रीराम जी ने ऊंच-नीच की भावना को दूर करने के लिए सबको एक साथ जोड़ने के लिए शबरी के जूठे बेर खाए थे क्षत्रिय समाज के लोगों को भगवान के आदर्शों से सीख लेने की जरूरत है। उन्होंने राजा महाराणा प्रताप का उदाहरण देते कहा कि दलित, अति पिछड़े, शोषित समाज के लोगों को अपने साथ लेकर चलने का काम किया था। देश की एकता और अखंडता को कायम रखने के लिए सभी समाज वर्ग के लोगों को एक साथ लेकर चलने की आवश्यकता है। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम सिंह सिसौदिया, जिला पंचायत अध्यक्ष नीरजरानी के पति राजू सिंह, जालौन कालपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, क्षत्रिय स्वाभिमान मंच के संस्थापक जन्मेजय सिंह एडवोकेट ने भी विचार व्यक्त कर सभी के साथ भाईचारा कायम करने की बात कही। अध्यक्षता मंदिर के महंत 1008 शिवपाल दास व संचालन शिक्षक सरोवर सिंह ने किया। इस मौके पर रामबली सिंह, पूर्व सैनिक सतनाम सिंह, अनूप सिंह, अजीत सिंह, विजय सिंह भदौरिया, महेश सिंह, जंटर सिंह जादौन, नवाब सिंह, पृथ्वीराज सिंह चौहान, जयप्रकाश सिंह जादौन, पदम सिंह, राज नारायण सिंह, मिटू सिंह, राकेश सिंह चौहान, दिनेश सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी