विवाहिता व भाई को दारोगा ने पीटा, छेड़खानी का आरोप

संवाद सहयोगी सिकंदरा (कानपुर देहात) दहेज उत्पीड़न व घर से पति के जबरन बाइक ले जाने क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Oct 2021 08:46 PM (IST) Updated:Fri, 01 Oct 2021 08:46 PM (IST)
विवाहिता व भाई को दारोगा ने पीटा, छेड़खानी का आरोप
विवाहिता व भाई को दारोगा ने पीटा, छेड़खानी का आरोप

संवाद सहयोगी, सिकंदरा (कानपुर देहात) : दहेज उत्पीड़न व घर से पति के जबरन बाइक ले जाने की शिकायत की जांच में थाने गई विवाहिता व उसके भाई को दारोगा ने पीट दिया। भाई ने मोबाइल से वीडियो बनाने का प्रयास किया तो उसका मोबाइल तोड़ दिया। विवाहिता ने छेड़खानी का आरोप लगाकर सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया। सीओ किसी तरह समझाकर दोनों को थाने लाए और कार्रवाई का भरोसा दिया, लेकिन दोनों ने मामले की शिकायत एसपी से करने की बात कही और बिना तहरीर दिए चले गए।

सिकंदरा क्षेत्र की विवाहिता का विवाह दो वर्ष पूर्व औरैया के दिबियापुर क्षेत्र में हुआ था। वहां पर दहेज उत्पीड़न को लेकर विवाहिता अपने मायके आ गई जिसका मुकदमा चल रहा था। 14 अगस्त को विवाहिता ने सिकंदरा थाने में तहरीर देकर पति के यहां गांव में आकर जबरन बाइक उठा ले जाने की शिकायत की थी। मामले में जांच के लिए पति को थाने बुलाया गया था और शुक्रवार शाम को विवाहिता भी अपने भाई संग पहुंची। यहां दोनों पक्ष से पूछताछ हो रही थी। विवाहिता के भाई ने बताया कि दारोगा केपी सिंह बहन को अंदर पूछताछ के लिए कमरे में ले जाने लगे तो उसने कहा कि जो भी पूछना है यहीं पूछें तो वह दबाव बनाने लगे और अभद्रता की। उसने इसका वीडियो बनाने की कोशिश की तो उसका मोबाइल तोड़ दिया और दोनों को पीटना शुरू कर दिया। किसी तरह से वह वहां से बाहर सड़क पर भागे। भाई-बहन ने सड़क पर ही हंगामा व दारोगा पर छेड़खानी और पीटने का आरोप लगाना शुरू कर दिया। इससे तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई। सीओ सिकंदरा रविकांत को पता चला तो वह पहुंचे और दोनों को किसी तरह से शांत कराया। वह अंदर लेकर गए और जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया, लेकिन भाई बहन राजी न हुए और एसपी से शनिवार को शिकायत करने की बात कहकर वहां से चले गए। सीओ ने बताया कि आरोपों की जांच की जाएगी।

chat bot
आपका साथी