अधिक मामलों को चिह्नित कर करें निस्तारित : जिला जज

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जो विवाद या मामले सहमति से निपट सकें उसको हम चिह्नित कर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Jul 2021 04:52 PM (IST) Updated:Thu, 01 Jul 2021 04:52 PM (IST)
अधिक मामलों को चिह्नित कर करें निस्तारित : जिला जज
अधिक मामलों को चिह्नित कर करें निस्तारित : जिला जज

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जो विवाद या मामले सहमति से निपट सकें उसको हम चिह्नित कर लें और निस्तारित करें, जिससे जनता को लाभ मिल सकेगा। यह बातें जिला जज अनिल कुमार झा ने न्यायाधीशों संग बैठक में कही।

गुरुवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर जिला जज अनिल कुमार झा ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से 10 जुलाई को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए विचार-विमर्श किया। सभी न्यायिक अधिकारीगण को लोक अदालत के लिए अधिक से अधिक मामले चिह्नित कर निस्तारण करने के निर्देश दिए गये। लोक अदालत का उद्देश्य विवादों का आपसी सहमति के आधार पर निपटारा होता है। उसी उद्देश्य की पूर्ति व जन-सामान्य को लाभ प्रदान करने के लिए कोविड प्रोटोकाल के अंतर्गत अधिक मामलों को चिन्हित कर तथा पक्षकारों को सूचित कर मामलों के निस्तारण की योजना बना लें। जिला जज ने बताया कि आमजन को सुलभ न्याय दिलाने के लिए समस्त न्यायिक अधिकारीगण प्रयासरत हैं।

chat bot
आपका साथी