दंपती की हत्या में पुलिस के रडार पर कई और नजदीकी

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : गजनेर थाना क्षेत्र के दलपतपुर गांव में हुई दंपती की नृशंस

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 07:25 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 07:25 PM (IST)
दंपती की हत्या में पुलिस के रडार पर कई और नजदीकी
दंपती की हत्या में पुलिस के रडार पर कई और नजदीकी

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : गजनेर थाना क्षेत्र के दलपतपुर गांव में हुई दंपती की नृशंस हत्या के मामले में दस दिन बीतने के बाद भी उलझाव बरकरार है। जहां इस मामले में नामजद आरोपी अभी तक गिरफ्त से दूर हैं। वहीं अब तक की छानबीन में दंपती के हत्यारों के बावत भी कोई ठोस नतीजा नहीं निकल सका है। घटना में नामजद आरोपियों का हाथ है या किसी और का अभी तक इसकी तस्वीर साफ न होने से अब पुलिस ने मृतकों के कुछ और नजदीकियों को अपने रडार पर लिया है।

दलपतपुर गांव निवासी राम स्वरूप पासवान (60) व उनकी पत्नी छुन्नी उर्फ छुन्ना देवी (58) की गत 11 ¨सतबर को गांव के बाहर स्थित एक फार्म हाउस में धारदार औजार से नृशंस हत्या कर दी गई थी। मामले में मृतक के पुत्र बबलू ने अपनी बहन राखी व उसको ले जाने वाले दुआरी गांव के दीपक के अलावा गंगरौली के आनंद यादव के खिलाफ माता-पिता की सुनियोजित ढंग से हत्या करने का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस अफसरों की पूछतांछ में उसने बहन राखी पर अपने दो बच्चों को छोड़कर दीपक के साथ चले जाने तथा माता-पिता द्वारा राखी को वापस करने का दीपक के परिजनों पर दबाव बनाने के बाद धमकियां मिलने की बात कही थी। जबकि पुलिस की छानबीन में राखी द्वारा पति प्रेम बाबू निवासी लालेपुर सचेंडी कानपुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा लिखाने के बाद दंपती से खुन्नस होने तथा राखी के दूसरे युवक के साथ जाने के बाद दंपती पर मुकदमा वापसी व बच्चों को सौंपे जाने के लिए प्रेम बाबू द्वारा भी दबाव बनाने की बात सामने आई थी। अधिकांश ग्रामीण भी राखी पर माता - पिता की हत्या कराने के आरोप से असहमत थे। हादसे के बाद कुछ लोगों के पास राखी ने फोन आने तथा हादसे की जानकारी के साथ अपने बच्चों के सुरक्षित होने की जानकारी लेने की भी चर्चा गांव में चल रही है। हालांकि उसका फोन किसके पास आया इस बावत कोई कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं। नामजद तीनों आरोपियों के अभी तक गिरफ्त में न आने से पुलिस की छानबीन में गतिरोध बना है। एसओ गजनेर रामफल प्रजापति का कहना है कि नामजद आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी