सरकार की योजनाओं का अधिक लोगों को पहुंचाएं लाभ

संवाद सूत्र सरवनखेड़ा सरवनखेड़ा विकासखंड में बुधवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित हु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 05:43 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 05:43 PM (IST)
सरकार की योजनाओं का अधिक लोगों को पहुंचाएं लाभ
सरकार की योजनाओं का अधिक लोगों को पहुंचाएं लाभ

संवाद सूत्र, सरवनखेड़ा : सरवनखेड़ा विकासखंड में बुधवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित हुई। इसमें सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाने की बात कही गई। ब्लाक प्रमुख ने विकास कार्य कराने के लिए लोगों के अधिकाधिक हित में प्रस्ताव बनाने की अपील की। बैठक में सभी की सहमति से डेढ़ करोड़ रुपये के काम के प्रस्ताव पास हुए।

बैठक में ब्लाक प्रमुख उर्वशी सिंह चंदेल ने पदेन सदस्यों से भेदभाव रहित और जिसमें लोगों के अधिक से अधिक हित हों, ऐसे प्रस्ताव बनाने की अपील की साथ ही लोगों को सदन की बैठक में ज्यादा ज्यादा मौजूद रहने पर जोर देते हुए कहा की सदस्यों को अपने अधिकार के बारे में जागरूक रहना चाहिए। वहीं ब्लाक स्तरीय जल निगम, कृषि, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ना मौजूद रहने पर नाराजगी जता स्पष्टीकरण मांगने के आदेश दिए गए। बैठक में खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार ने प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास और अन्य कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से चर्चा कर गांव में इसका लाभ दिलाने के लिए ग्राम प्रधानों व सदस्यों से अपील की। पात्र व्यक्तियों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके, ऐसा प्रयास तेजी से करें। बैठक में ब्लाक स्तरीय डाक्टर विशाल दिवाकर ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि हमारे क्षेत्र में 94 फीसद वैक्सीनेशन का काम पूरा हो चुका है। बाकी बचे लोगों का वैक्सीनेशन कराने के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधानों से सहयोग करने की अपील की। वहीं संक्रामक बीमारियों के बारे में हम साफ सफाई आदि की दवा छिड़काव के बारे में बताया कि अपने अपने गांव की रिपोर्ट हमें बताते रहें, जिससे हम दवा का छिड़काव कराते रहें। बैठक में पशु विभाग से तेजेंद्र सिंह ने भी जानवरों से बचाव के तरीके बताए। बिजली विभाग पर अवर अभियंता अंबिका प्रसाद पांडेय ने सरकार से चलाई जा रही ब्याज माफी योजना व आसान किस्तों में विद्युत बकाया जमा करने की बात सभी से कही। सभी निर्माण कार्यों के प्रस्ताव पर चर्चा की गई, जिसमें डेढ़ करोड़ रुपये के कार्यों को कराए जाने का प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में 45 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 28 ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। ब्लाक प्रमुख पति अतुल सिंह चंदेल, एडीओ आइएसबी गुप्ता, एडीओ पंचायत अमिता मिश्रा, पंचायत सचिव रवि प्रताप सिंह, अर्जुन सिंह, अमित पांडेय, मनी शर्मा, लाल बहादुर सिंह, मधू सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी