आंगनबाड़ी के बच्चों को कराएं शैक्षिक गतिविधियां

संवाद सहयोगी भोगनीपुर राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अब आंगनबाड़ी के बच्चों में भी शैक्षिक ग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 08:14 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 08:14 PM (IST)
आंगनबाड़ी के बच्चों को कराएं शैक्षिक गतिविधियां
आंगनबाड़ी के बच्चों को कराएं शैक्षिक गतिविधियां

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अब आंगनबाड़ी के बच्चों में भी शैक्षिक गतिविधियां कराई जाएगी, ताकि वह भी प्री प्राइमरी की गतिविधियों से शिक्षा लेकर कक्षा एक में मजबूत नींव के साथ प्रवेश ले सकें। यह बात जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पुखरायां में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास विभाग व बाल विकास की ओर से आयोजित ब्लाक स्तरीय कार्यशाला में अमरौधा के बीईओ दिनेश त्रिपाठी ने कही।

कार्यशाला में एसआरजी अनंत त्रिवेदी ने बताया कि प्राइमरी विद्यालय के नोडल शिक्षक व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आपसी समन्वय बनाकर अभियान को प्रभावी बनाएं ताकि दैनिक गतिविधियों के साथ ही प्राथमिक स्कूल के बच्चों के साथ आंगनबाड़ी के बच्चे भी शैक्षिक गतिविधियां सीख सकें। एआरपी रवि द्विवेदी ने कहा कि निपुण भारत मिशन में तीन से आठ वर्ष तक के बच्चों को बुनियादी साक्षरता व अंक गणित में दक्ष कराना है। इस कार्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। कार्यशाला में एआरपी मनोज शुक्ला, प्रवीश त्रिपाठी, अखिलेश कुमार, दिनेश बाबू ने शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यशाला में सीडीपीओ समर बहादुर सिंह,सुपरवाइजर अंजली अग्रवाल, कल्पना सचान, महनाज अख्तर, ऊषा देवी, सरस कुमार,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अलका सचान, ममता यादव, पुष्पा देवी, कुषमा देवी, करुणकांती, प्रेमलता, अंजु देवी, शरद चन्द्रा, हेमा, ऊषादेवी मौजूद रहीं।

---

मैथा में भी आयोजित हुई कार्यशाला

शिवली : मैथा बीआरसी में भी कार्यशाला आयोजित हुई। बीईओ पूनम वर्मा की देखरेख में एआरपी विमल चंद्राकर के निर्देशन में प्रशिक्षण दिया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व प्राथमिक विद्यालयों के नोडल शिक्षकों को विद्या प्रवेश एवं निपुण भारत मिशन के अंतर्गत पूर्व प्राथमिक शिक्षा एवं बुनियादी शिक्षा बच्चों के पोषाहार ,खेल आधारित गतिविधियों के साथ-साथ प्रशिक्षुकों से टीएलएम (टीचिग लर्निंग मैटेरियल) तैयार करके प्रस्तुतीकरण किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से नोडल शिक्षक गरिमा चंदेल, दीप्ति मिश्रा, अजय कुमार, निखिल कुमार, अरुण कुमार मिश्रा, आंगनवाड़ी कार्यकत्री उमा त्रिपाठी, रीना द्विवेदी, अमंतिका श्रीवास्तव, उषा, बिदू, रानी, अंजू दीक्षित, कल्पना ,सरला, अरुणा, रंजना ,विजयलक्ष्मी रंजीतपुर, राजकुमारी ,आशा ,बिलकिस बानो रहीं।

chat bot
आपका साथी