अच्छे पौधे लगाने को किया जागरूक

संवाद सहयोगी भोगनीपुर वन महोत्सव के तहत केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति समेत विधायक विनोद

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Jul 2021 08:29 PM (IST) Updated:Sun, 04 Jul 2021 08:29 PM (IST)
अच्छे पौधे लगाने को किया जागरूक
अच्छे पौधे लगाने को किया जागरूक

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : वन महोत्सव के तहत केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति समेत विधायक विनोद कटियार ने पौधारोपण किया और लोगों से अच्छे पौधे रोपने की अपील की। यहां पर नीम, जामुन, पीपल, बरगद के पौधे रोपे गए।

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने डीएफओ अशोक चंद्रा के साथ मिलकर अपने आश्रम के निकट नीम का पौधा रोपा। मंत्री ने कहा कि शुद्ध वातावरण के लिए पौधों को लगाना और उनका पालन पोषण करना हम सभी का दायित्व बनता है। सरकार आज जगह जगह पौधा लगवा रही तो इसी बात का संकेत हैं कि हम सब तरह तरह की बीमारियों से जूझ रहे हैं हमें जो प्राकृतिक खुली हवा पेड़ पौधों से हवा मिलती थी उस में कमी आ गई है। उधर, प्रेमा कटियार शिक्षण संस्थान महाविद्यालय पुखरायां में वन रेंज अधिकारी छेदालाल की मौजूदगी में विधायक विनोद कटियार, उनके पिता नत्थु सिंह कटियार आदि ने सहजन, शीशम, नीम, जामुन आदि के 40 पौधे रोपित किए।

आरएसजीयू इंटर कालेज पुखरायां के खेल के मैदान में विधायक , एसडीएम दीपाली भार्गव, तहसीलदार रामशंकर वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष सत्यप्रकाश संखवार, अधिशासी अधिकारी रामअचल कुरील आदि ने अमरूद, नीम, आम, शीशम आदि के 125 पौधे रोपित किए। आरएसजीयू परास्नातक महाविद्यालय पुखरायां में एनसीसी कैडेट की ओर से जामुन, नीम,आम, शीशम, जामुन आदि के छह दर्जन से अधिक पौधे रोपित किए। इस दौरान महाविद्यालय के प्रबंधक श्रीप्रकाश द्विवेदी, प्रोफेसर डा. पर्वत सिंह, अनिल बंसल, पूर्व सभासद संदीप कटियार, शान्तनु मिश्रा, जीतेंद्र कुमार, सभासद नसरीन अख्तर, संजय सचान,सत्यम द्विवेदी, प्रमोद गुप्ता मौजूद रहे। सीएचसी पुखरायां में चिकित्सक डा. प्रीती, फार्मासिस्ट जेएन सचान, पंकज सचान आदि ने सागौन, शीशम, आम के पौधे रोपे। इस दौरान संदीप सचान, सोनू तिवारी, संजय भारती, मुकेश कुमार, राजेश कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी