रैली निकाल मतदाता बनने के लिए किया जागरूक

संवाद सूत्र रूरा मतदान करने और मतदाता बनने को लेकर निजामतपुर संविलियन परिषदीय विद्यालयों क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 07:41 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 07:41 PM (IST)
रैली निकाल मतदाता बनने के लिए किया जागरूक
रैली निकाल मतदाता बनने के लिए किया जागरूक

संवाद सूत्र, रूरा : मतदान करने और मतदाता बनने को लेकर निजामतपुर संविलियन परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने हाथों में तख्ती लेकर जागरूकता रैली निकाली। गलियों से रैली निकाल कर नवयुवकों को मतदान का महत्व बताया।

विद्यालय में संकुल शिक्षक जितेंद्र गौतम व अखिलेश चंद्र के नेतृत्व में विद्यालय के बच्चों ने मतदाता जागरूकता निकाली। हाथों में स्लोगन लिखे देश का भाग्य विधाता बने आप मतदाता, सबसे बड़ा दान मतदान, भाई बहना मानो मेरा कहना, वोट का अधिकार है हम सबका गहना, करे राष्ट्र का जो उत्थान, करें उसी को हम मतदान समेत अन्य नारे लगाए। तख्तियां लिए बच्चे गांव के लोगों को जागरूक कर रहे थे। शिक्षकों ने 18 वर्ष उम्र पूरी कर चुके लोगों को मतदाता बनने के लिए जरूरी अभिलेख बीएलओ के पास जमा कर मतदाता बनने की अपील की। इस मौके पर हरिशंकर कटियार, नरसिंह कुशवाहा, प्रकाश अवस्थी, लाल भाई, शुभि कटियार, अरूणा कुशवाहा, महेंद्र कुमार, महेश कुमार, सीमा यादव मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी