बारिश से कच्चे मकान गिरने से गृहस्थी का हुआ नुकसान

जागरण संवाददाता कानपुर देहात बारिश लोगों के लिए आफत बनकर आई है। डेरापुर व शिवल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 05:18 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 05:18 PM (IST)
बारिश से कच्चे मकान गिरने से गृहस्थी का हुआ नुकसान
बारिश से कच्चे मकान गिरने से गृहस्थी का हुआ नुकसान

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : बारिश लोगों के लिए आफत बनकर आई है। डेरापुर व शिवली क्षेत्र में कई जगह कच्चे मकान गिरने से गृहस्थी का नुकसान हो गया। वहीं मवेशियों की भी मलबे में दबकर मौत हो गई।

डेरापुर कस्बा के प्रताप नगर में इदरीश अंसारी की कच्ची दीवार गिरने से पड़ोसी लल्लू खां की तीन बकरियां दबकर जान गवां बैठीं। इसी तरह रामपुर मजरा के शेर सिंह पुरवा गांव में झोपड़ी गिरने से कपूर की गाय का बछड़ा दबकर मर गया। डेरापुर मुंगीसापुर रोड पर नवनिर्मित पेट्रोल पंप के मालिक के नाले में मिट्टी डाल देने से नाला जाम हो गया, जिससे आसपास किसानों के खेत भर गए। शिकायत के बाद एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार ने क्षेत्रीय लेखपाल को मौके पर भेजकर बुलडोजर से नाले को साफ कराया। एसडीएम आरके राजवंशी ने बताया कि पीड़ितों को रिपोर्ट के आधार पर मदद दी जाएगी। उधर शिवली के सुनवर्षा निवासी कृष्ण कुमार अपनी पत्नी उर्मिला , पुत्र अवधेश व अतुल के साथ अपने कच्चे मकान में रहते थे। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन भी किया था जिसे स्वीकृति मिल गई है, लेकिन अभी तक उसे किस्त नहीं मिल सकी है। बारिश के कारण खतरा भांप कृष्ण कुमार शाम मकान के बाहर तिरपाल डालकर अपने पूरे परिवार के साथ उसमें सो रहे थे। सोमवार देररात कच्चे मकान का काफी हिस्सा भरभरा कर गिर गया। बीडीओ डीपी यादव ने बताया कि पीड़ित कृष्ण कुमार का प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत है। बजट आते ही उसे धन प्राप्त करा दिया जाएगा। उधर, मुंगीसापुर के खिरवां गांव के डेरा निवासी महाराज सिंह, हाकिम सिंह, विनय सिंह, कृपाल सिंह, अनिल, जितेंद्र, भूरा, विमल, देवी सिंह, मनोज, बंटी, अवधेश समेत अन्य लोगों ने बताया कि उनकी छत गिरने व टपकने के कारण घरेलू सामान नष्ट हुआ है। इसके अलावा उन्होंने रात भर जागकर समय बिताया है कुछ कच्चे मकान गिरने के कगार पर हैं, जिससे उन्हें किसी दुर्घटना होने का भय बना हुआ है। कृपाल सिंह ने बताया कि वह आवास के लिए जिला अधिकारी से भी गुहार लगा चुके हैं। एसडीएम डेरापुर ऋषि कांत राजवंशी ने बताया कि संबंधित लेखपाल को भेजकर क्षति आकलन रिपोर्ट मांगी गई है। वहीं लडुआपुर गांव निवासी ज्ञानचंद का कच्चा मकान ढहने से गृहस्थी व राशन का नुकसान हुआ है।

chat bot
आपका साथी