रानीपुर गांव में दो किसानों के घरों से चोरों ने माल किया पार

संवाद सहयोगी सिकंदरा क्षेत्र के रानीपुर गांव में चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 10:31 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 10:31 PM (IST)
रानीपुर गांव में दो किसानों के घरों से चोरों ने माल किया पार
रानीपुर गांव में दो किसानों के घरों से चोरों ने माल किया पार

संवाद सहयोगी, सिकंदरा : क्षेत्र के रानीपुर गांव में चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाया। चोरों ने नकदी समेत करीब तीन लाख रुपये कीमत के जेवरात यहां से पार कर दिए। मौके पर सीओ व पुलिस ने जांच की। पुलिस का खोजी कुत्ता भी आया जो पास में खेत तक जाकर रूक गया जहां चोरों ने खाली बक्सा व पर्स फेंका था।

किसान प्रभुशंकर का मकान बस्ती के अंदर है। बुधवार रात सभी लोग छत पर सोये हुए थे। देररात मकान से सटे हुए यूकेलिप्टस के पेड़ पर चढ़कर चोर आ गए। उन्होंने आंगन के पास बने कमरे की कुंडी तोड़ी और अंदर रखे 90 हजार रुपये नकदी समेत करीब दो लाख रुपये कीमत के जेवरात चोरी कर भाग निकले। इसके बाद चोर गांव के ही किसान मुकेश बाबू के मकान में पीछे के रास्ते से दाखिल हुए। यहां पर उन्होंने पांच हजार रुपये नकदी समेत करीब एक लाख रुपये कीमत के जेवरात चोरी कर लिए। गुरुवार सुबह दोनों परिवार के लोग जागे तो चोरी होने की जानकारी हुई और आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर सीओ राजाराम, थाना प्रभारी रामबहादुर पहुंचे और छानबीन की। पुलिस का खोजी कुत्ता भी आया और गांव किनारे खेत तक जाकर रूक गया। पुलिस को यहां से खाली बक्सा व एक खाली पर्स बरामद हुआ है जो चोर यहां फेंककर भाग निकले थे। सीओ ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है, टीम लगाकर चोरों को जल्द पकड़ा जाएगा।

chat bot
आपका साथी