120 मिमी बारिश से जनजीवन प्रभावित, घरों से निकलना दूभर

जागरण संवाददाता कानपुर देहात आगामी दो दिन से हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 07:04 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 12:30 AM (IST)
120 मिमी बारिश से जनजीवन प्रभावित, घरों से निकलना दूभर
120 मिमी बारिश से जनजीवन प्रभावित, घरों से निकलना दूभर

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : आगामी दो दिन से हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। बारिश के कारण लोगों का घरों से निकलना दूभर हो रहा है। वहीं आवागमन करने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है। अब तक 120.4 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है, जबकि मौसम विभाग ने आगामी पांच दिन बारिश की संभावना जताई है।

पहाड़ी क्षेत्रों में निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित होने से अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ है। तेज हवा के साथ हो रही बारिश से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के बाद लोगों को गर्मी उमस से राहत जरूर मिली है, लेकिन फसलों के साथ ही कच्चे मकान गिरने की सिलसिला भी शुरू हो गया है। इससे आमजन को भारी नुकसान हुआ है। गुरुवार सुबह शुक्रवार दोपहर तक मौसम विभाग ने 120.4 मिमी बारिश रिकार्ड की है। वहीं आगामी पांच दिन मौसम सुधरने का आसार कम है। चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय बताते हैं कि चक्रवाती क्षेत्र विकसित होने के कारण मौसम बिगड़ा है। वहीं 22 सितंबर तक तेज हवा के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है। बारिश के कारण रूरा, रसूलाबाद, रनियां, झींझक, पुखरायां, मुंगीसापुर, डेरापुर सहित अन्य कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं शिवली में नगर पंचायत की ओर से निकासी के लिए नाले बनवाया गया था, लेकिन नालों की सफाई न होने से कस्बे के साकेत नगर, सुभाष नगर, शंकर नगर, गांधी नगर, जवाहर नगर सहित अन्य मोहल्लों में लोगों के घरों तक पानी घुस गया। नगर पंचायत के चेयरमैन अवधेश शुक्ला ने बताया कि सभी सफाई कर्मचारियों को नालों की सफाई करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं भाऊपुर में तैनात दो सफाई कर्मचारियों के नदारद होने से लोगों की दुकानों व घरों में पानी भर गया। इससे गृहस्थी का सामान खराब हो गया। मैथा बीडीओ डीपी यादव ने बताया कि क्षेत्र के गांवों में सफाई अभियान चलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी