संगम एक्सप्रेस के ठहराव को डीआरएम को लिखा पत्र

संवाद सहयोगी झींझक झींझक स्टेशन पर संगम एक्सप्रेस के ठहराव की मांग लोगों ने की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Jul 2021 06:51 PM (IST) Updated:Sun, 11 Jul 2021 06:51 PM (IST)
संगम एक्सप्रेस के ठहराव को डीआरएम को लिखा पत्र
संगम एक्सप्रेस के ठहराव को डीआरएम को लिखा पत्र

संवाद सहयोगी, झींझक : झींझक स्टेशन पर संगम एक्सप्रेस के ठहराव की मांग लोगों ने की है। इसके लिए उत्तर मध्य रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य श्याम मोहन दुबे ने डीआरएम ने पत्र लिखा है।

युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष व रेलवे सलाहकार समिति सदस्य श्याममोहन दुबे ने स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से डीआरएम को पत्र भेजकर संगम एक्सप्रेस का संचालन शुरू कराने व झींझक स्टेशन पर ठहराव की मांग की है। साथ ही नासरसेड़ा अंडरपास में प्रकाश व्यवस्था कराने की मांग की है। उन्होंने बताया कि संगम एक्सप्रेस का ठहराव झींझक स्टेशन पर करीब 25 से 30 वर्षों से है कोरोना महामारी में इसे बंद कर दिया गया। इसके कारण यहां से इलाहाबाद ,मेरठ ,देहरादून जाने वाले व्यापारियों को समस्या होती जबकि राष्ट्रपति ने झींझक में कार्यक्रम के दौरान पुरानी सभी ट्रेनों का संचालन शुरू करने को कहा था। झींझक स्टेशन के पास बने अंडरपास में प्रकाश की व्यवस्था भी नहीं है व स्टेशन पर पेयजल की व्यवस्था भी कमजोर है। स्टेशन अधीक्षक झींझक वेद प्रकाश ने बताया कि पत्र प्रयागराज भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी