सीएचसी व कन्या महाविद्यालय के लिए राष्ट्रपति भवन से मुख्य सचिव को भेजा पत्र

संवाद सहयोगी रसूलाबाद क्षेत्र के नारखुर्द में सीएचसी व कन्या महाविद्यालय के लिए राष्ट्रपति भवन स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 05:41 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 05:41 PM (IST)
सीएचसी व कन्या महाविद्यालय के लिए राष्ट्रपति भवन से मुख्य सचिव को भेजा पत्र
सीएचसी व कन्या महाविद्यालय के लिए राष्ट्रपति भवन से मुख्य सचिव को भेजा पत्र

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : क्षेत्र के नारखुर्द में सीएचसी व कन्या महाविद्यालय के लिए राष्ट्रपति भवन से कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए राष्ट्रपति भवन से सूबे के मुख्य सचिव को पत्र भेजा गया है।

नारखुर्द की पूर्व प्रधान उषा अवस्थी व उनके पुत्र आशीष अवस्थी ने बताया कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ज्ञापन देकर बताया था कि क्षेत्र में दूर-दूर तक कोई राजकीय कन्या महाविद्यालय नहीं है। इसके साथ ही स्वास्थ सेवाओं को लेकर भी यहां पर समस्या है और लोगों को दूर अस्पताल जाना पड़ता है। अब राष्ट्रपति कार्यालय के विशेष कार्याधिकारी आरके शर्मा की ओर से 19 जुलाई को प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र भेजकर इस समस्या की तरफ ध्यान देने की बात कही है। इस पत्र की एक प्रति उषा अवस्थी को राष्ट्रपति भवन से भेजकर जानकारी दी गई है। वहीं ग्राम वासियों में उनके क्षेत्र में भी राजकीय कन्या विद्यालय व सीएचसी खुलने की कवायद होने से खुशी का माहौल है।

chat bot
आपका साथी