बाहर घूम रहे लोगों को सिखाया सबक, नियम का पालन करने की अपील

संवाद सूत्र रूरा जिले भर में बेवजह घूमने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाकर सबक सिखाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 07:06 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 07:06 PM (IST)
बाहर घूम रहे लोगों को सिखाया सबक, नियम का पालन करने की अपील
बाहर घूम रहे लोगों को सिखाया सबक, नियम का पालन करने की अपील

संवाद सूत्र, रूरा : जिले भर में बेवजह घूमने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाकर सबक सिखाया। इसके साथ ही कई जगह तो सन्नाटा रहा लेकिन कुछ जगह लोग घूमते हुए नजर आए। माइक से एनाउंस कर पुलिस ने सभी को जागरूक किया।

अकबरपुर में पुलिस ने गश्त कर बेवजह घूम रहे वाहन सवारों का चालान काट जुर्माना वसूला। इसके साथ ही सभी से केवल इमरजेंसी व जरूरी काम से ही निकलने की हिदायत दी गई। वहीं रूरा में बाकी दिनों की अपेक्षा शनिवार को कस्बे की प्रमुख सड़क पर भीड़ कम रही। इसके बावजूद बस स्टॉप चौराहे पर ऑटो की चहलकदमी पर अंकुश लगाने व सवारियां कतई न ढोने के लिए संचालकों को कस्बा इंचार्ज प्रभाकर यादव ने हिदायत दी, इसके बावजूद पुलिस के मौके से हटते ही ऑटो संचालक मनमाने किराया वसूलकर क्षमता से अधिक सवारियां ढोने ने लग गए। व्यापारी संजय दुबे, अधिवक्ता शैलेन्द्र सविता, व्यापार संगठन के मोनू गुप्ता सहित अन्य लोगों ने बताया कि आपदा को अवसर मानकर मनमाना किराया वसूल रहे ऑटो संचालकों पर अंकुश लगाए जाने की मांग की है। उधर थाना प्रभारी प्रभात सिंह ने पुलिस बल के साथ सड़कों पर निकलकर एनाउंस कर डेरापुर, अकवरपुर व बाजार रोड के अलावा भटौली, गुटैहा व तिगाई में बेवजह टहल रहे लोगों को घरों में जाने के लिए चेतावनी देते हुए बीमारी संक्रमण की भयावहता को बताकर लोगों को सजग किय। कहा कि बेहद जरूरी होने पर ही घरों से मास्क पहनकर ही निकले, दुकानों में खरीदारी करते समय शारीरिक दूरी का पालन करें। पुखरायां में एसडीएम अंजू वर्मा समेत पुलिस बल ने अभियान चलाकर बेवजह घूम रहे लोगों से जुर्माना वसूला।

chat bot
आपका साथी