पर्चे पर लिखी दवा से दी कम, फार्मासिस्ट पर कार्रवाई के निर्देश

जागरण संवाददाता कानपुर देहात कोविड वैक्सीनेशन की हकीकत को परखने के लिए डीएम ने प्रा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 08:11 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 08:11 PM (IST)
पर्चे पर लिखी दवा से दी कम, फार्मासिस्ट पर कार्रवाई के निर्देश
पर्चे पर लिखी दवा से दी कम, फार्मासिस्ट पर कार्रवाई के निर्देश

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : कोविड वैक्सीनेशन की हकीकत को परखने के लिए डीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हवासपुर का जायजा लिया। वहीं मरीज के पर्चे में लिखी दवा फर्मासिस्ट ने कम दी। इस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त कर कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने घोर लापरवाही मानते हुए कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं अनुपस्थित मिले दो डॉक्टरों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।

गुरुवार डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह व एसपी केशव कुमार चौधरी ने पीएचसी हवासपुर का औचक निरीक्षण कर कोविड वैक्सीनेशन का जायजा लिया। वर्तमान में फैल रहे कोरोना संक्रमण के उपचार और वैक्सीनेशन व्यवस्था की जानकारी ले ही रहे थे तभी मरीज इंद्रपाल को स्वास्थ्य केन्द्र फार्मासिस्ट विकास कुमार ने पर्चे में लिखी 10 गोली के बजाय आठ गोली दी। इसके बाद भी रजिस्टर में पूरी अंकित करने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त कर जमकर फटकार लगाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए घोर लापरवाही मान उन्होंने चिकित्साधीक्षक डॉ. सिद्धार्थ से कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि शासन स्तर से पर्याप्त मात्रा में मरीजों के बेहतर उपचार को लेकर दवा उपलब्ध करायी जा रही है, इसके बावजूद मरीजों को दवा नहीं दिया जाना दंडनीय है, दोषी पाये जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को बख्सा नहीं जाएगा। वहीं उपस्थिति रजिस्टर का परीक्षण किया तो डॉ. रिफका, डॉ. गुफरान बिना सूचना अनुपस्थित मिले। दोनों डॉक्टरों पर कार्रवाई करते हुए एक दिन का वेतन काटने के साथ स्पष्टीकरण तलब किया है।

chat bot
आपका साथी