छोड़ सारी दुनिया को चल, हम मदीने चलते हैं

संवाद सहयोगी रसूलाबाद छोड़ सारी दुनिया को चल मदीने चलते हैं मुस्त़फा गुलामों की किस्मते

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 05:50 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 05:50 PM (IST)
छोड़ सारी दुनिया को चल, हम मदीने चलते हैं
छोड़ सारी दुनिया को चल, हम मदीने चलते हैं

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : छोड़ सारी दुनिया को चल मदीने चलते हैं , मुस्त़फा गुलामों की किस्मतें बदलते हैं। यह कलाम हजरत गुलपीर शाह के उर्स मुबारक के तीसरे दिन मुंबई से आए मशहूर कव्वाल जुनैद सुल्तानी ने पढ़ा।

उर्स में तीसरे दिन आसपास जिले के अलावा दूसरे प्रदेश से भी कव्वाल पार्टियां आईं। जुनैद सुल्तानी ने ख्वाजा गरीब नवाज की शान में मेरी मुसीबतों का खरीदार है ख्वाजा, हम सारे गरीबों का मददगार है ख्वाजा कव्वाली सुनाई तो र पंडाल में मौजूद लोग झूम उठे। उनकी पेश की गई कव्वालियों ने श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी। इसके अलावा उन्होंने हिंदू- मुस्लिम एकता पर मनकबत पढ़ा। महफिलें शमां की शुरुआत कन्नौज से आई कव्वाल पार्टी मुबीन नियाजी कव्वाल पार्टी ने की। उर्स मुबारक के सरपरस्त सज्जादानशीन आस्ताना ए आलिया सफीपुर शरीफ शोएबुल अलीम भी पहुंचे और लोगों ने उनका स्वागत किया। हजरत गुलपीर शाह के उर्स मुबारक में बाहर से आने वाले जायरीनों के लिए हुए लंगर खाने के इंतजाम भी किए गए। इस मौके पर प्रमुख रूप से निजामियां उर्स कमेटी के सदर मो.आजम खान, प्रबंधक अतहर खान भुट्टो, एहतेशाम खान भोलू, तारिक वारसी, डा. मुस्तकीम, हाफिज साजिद, सारिक खान, असीम मिर्जा, ़िफरोज खान, खुर्शीद आलम एडवोकेट, अकील खान, इरशाद खान, नायाब खान, असगर मंसूरी ताज, सौरभ पठान, मुबीन सिद्दीकी राजा, मीनू राईन, रुखसार कुरैशी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी