सेंगुर पुल के चौड़ीकरण के लिए जमीन चिह्नांकन शुरू

संवाद सहयोगी डेरापुर सेंगुर नदी के पुल के चौड़ीकरण निर्माण के लिए कवायद शुरू कर द

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 06:18 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:18 PM (IST)
सेंगुर पुल के चौड़ीकरण के लिए जमीन चिह्नांकन शुरू
सेंगुर पुल के चौड़ीकरण के लिए जमीन चिह्नांकन शुरू

संवाद सहयोगी, डेरापुर : सेंगुर नदी के पुल के चौड़ीकरण निर्माण के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। मंगलवार को लेखपाल ने पैमाइश की और निर्माण की जद में आने वाले किसानों की जमीन का चिह्नांकन किया। पुल करीब 400 मीटर लंबाई का बनाया जाएगा।

मुंगीसापुर से मंगलपुर तक पीडब्ल्यूडी ने सड़क निर्माण चौड़ीकरण का कार्य लगभग पूरा कर लिया है। अब सेंगुर नदी के पुल के चौड़ीकरण का प्रस्ताव पास किया जा चुका है। इसके निर्माण के लिए सेतु निगम के अधिकारियों ने पुल के कार्य में किसानों की आने वाली भूमि का चिह्नीकरण कर अवगत कराए जाने का पत्र तहसील प्रशासन को भेजा था। इसी क्रम में लेखपाल सर्वेश कुमार व श्रुति मिश्रा ने पुल चौड़ीकरण के लिए प्रयुक्त होने वाली भूमि का चिह्नांकन किया व उनका मालिकाना हक रखने वाले किसानों से संपर्क किया। अब सेतु निगम समय से मुआवजा देकर पुल का कार्य शुरू करेगा। लेखपाल सर्वेश कुमार ने बताया टेलीफोन एक्सचेंज के पास की जमीन से लेकर डिरवापुर गांव के मेन रोड तक भूमिका की नापजोख की गई है। सात से आठ किसानों की भूमि इस दायरे में आ रही है, पुल लगभग चार सौ मीटर लंबाई का बनेगा।

chat bot
आपका साथी