पंचायत चुनाव की मतगणना में टूट गया कोविड प्रोटोकाल

जागरण संवाददाता कानपुर देहात मतगणना में कोविड प्रोटोकाल के पालन के लिए तैयारियों तो ज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 06:54 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 06:54 PM (IST)
पंचायत चुनाव की मतगणना में टूट गया कोविड प्रोटोकाल
पंचायत चुनाव की मतगणना में टूट गया कोविड प्रोटोकाल

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : मतगणना में कोविड प्रोटोकाल के पालन के लिए तैयारियों तो जमकर की गई, लेकिन रविवार को सुबह जैसे मतगणना शुरू हुई तो नियम कायदे सब ध्वस्त हो गए। हर केंद्र पर शारीरिक दूरी का पालन समेत लोग संक्रमण के खतरे को भूल गए और भीड़ जुटी रही। अधिकारी पहुंचे तो चंद समय के लिए व्यवस्था सुधरी पर जाते ही फिर से वही हाल हो गया।

अकबरपुर, रसूलाबाद, झींझक, सरवनखेड़ा, सिकंदरा समेत सभी 10 केंद्रों पर प्रत्याशी व एजेंट के अलावा समर्थक भी पहुंच गए। सुबह आठ बजे जैसे ही मतगणना शुरू हुई भीड़ जुट गई। लोग एक दूसरे से सटकर खड़े रहे और भूल गए कि यह चूक उनके लिए भारी पड़ सकती है और वह संक्रमित हो सकते हैं। शुरुआत में तो कोविड हेल्प डेस्क पर तापमान मापा गया साथ ही ऑक्सीजन स्तर की भी जांच हुई, लेकिन दोपहर बाद आने वालों ने न तो जांच करानी उचित समझी और न ही जांच करने वालों ने ही जरूरत समझी। केंद्रों के बाहर भी लोगों की भीड़ जमा रही। बिना मास्क के भी लोग केंद्रों के अलावा बाहर जमा रहे। अकबरपुर में तो दोपहर के समय भीड़ अधिक हो गई और लोग बैरीकेडिग तक पर लद गए। यहां पर माती रोड से लेकर अंडरपास तक जगह जगह लोग समूह बनाकर खड़े रहे।

chat bot
आपका साथी