कोविड : धार्मिक स्थलों के अंदर एक बार में पांच लोग ही कर सकेंगे प्रवेश

जागरण संवाददाता कानपुर देहात कोरोना संक्रमण के बढ़ते स्तर को देखते हुए अब सांस्कृतिक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 06:58 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 07:18 PM (IST)
कोविड : धार्मिक स्थलों के अंदर एक बार में पांच लोग ही कर सकेंगे प्रवेश
कोविड : धार्मिक स्थलों के अंदर एक बार में पांच लोग ही कर सकेंगे प्रवेश

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : कोरोना संक्रमण के बढ़ते स्तर को देखते हुए अब सांस्कृतिक-धार्मिक कार्यक्रमों में 50 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। इसके साथ ही धार्मिक स्थलों में एक बार में पांच लोग से अधिक को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं अब फुटकर दुकानें भी सुबह सात से शाम सात बजे तक ही खुलेंगी। वहीं नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कोविड 19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन की ओर से धार्मिक व सामाजिक स्थलों के लिए गाइड लाइन जारी की गई है, जिसके तहत कंटेनमेंट जोन में व्यक्तियों की संख्या निर्धारित की गई है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर शासन से मिले निर्देशों के तहत डीएम जेपी सिंह ने सामाजिक, धार्मिक, खेल, मनोरंजन के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पहुंचने वाले लोगों की संख्या निर्धारित की है। उन्होंने बताया कि किसी भी बंद स्थान हॉल, कमरा जैसे स्थानों में एक बार में 50 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। वहीं कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को मास्क, शारीरिक दूरी, थर्मल स्कैनिग, सैनिटाइजर, हैंडवॉश सहित अन्य सुरक्षा मानकों का पालन करना होगा। इसके साथ ही मंडियों में भीड़भाड़ को प्रतिबंधित किया गया है। वहीं मंडियों में खुलने वाली फुटकर दुकानें भी सुबह सात से शाम सात बजे तक खुलेंगी। मंडियों से सुबह चार बजे से शाम आठ बजे तक ट्रकों का आवागमन किया जाएगा, जबकि धार्मिक स्थलों के अंदर पूजा अर्चना के दौरान भी एक बार में पांच से अधिक लोग नहीं जा सकेंगे। इसके साथ ही प्रवेश द्वार पर एल्कोहल युक्त सैनिटाइजर, थर्मामीटर सहित अन्य व्यवस्थाएं रखनी होगी और मास्क का प्रयोग भी अनिवार्य होगा। जिला प्रशासन की ओर से नियमों की निगरानी को लेकर एसडीएम व सीओ को जिम्मेदारी सौंपी गई। नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी