करसा गांव चमका तो मिला मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार

जागरण संवाददाता कानपुर देहात सरवनखेड़ा क्षेत्र का करसा गांव आज चमक रहा है तो इसके प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Feb 2021 05:19 PM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2021 05:19 PM (IST)
करसा गांव चमका तो मिला मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार
करसा गांव चमका तो मिला मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : सरवनखेड़ा क्षेत्र का करसा गांव आज चमक रहा है तो इसके पीछे मेहनत व लगन के साथ ही विकास कार्य कराने का जुनून है। प्रधान ने इच्छाशक्ति से काम कराया तो मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार मिला और जिले में सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत घोषित की गई व आठ लाख रुपये की धनराशि भी मिली।

करसा गांव के निवर्तमान प्रधान डॉ. संजय सिंह ने अपने गांव में जमकर विकास कार्य कराए हैं। यहां पानी की टंकी बन रही है और लगभग 70 फीसद काम हो चुका है, जल्द ही घरों में नलों से पानी पहुंचेगा। मनरेगा के तहत कई ग्रामीणों के यहां कैटल शेड बने हैं और अधिकांश गली सीसी व इंटरलॉकिग हो चुकी हैं। गांव के प्राथमिक विद्यालय को कायाकल्प योजना के तहत चमकाकर मॉडल स्कूल बना दिया गया है। टाइल्स, किचन, समेत कई काम किए गए हैं। अन्ना मवेशियों से निजात के लिए यहां गोशाला भी बनाई गई है साथ ही सामुदायिक शौचालय की सुविधा भी गांव में उपलब्ध है। इन पांच वर्ष में तेजी से यहां काम कराए गए हैं जिसका लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है। गांव के बाहर ही अंत्येष्टि स्थल बना है इससे ग्रामीणों को कहीं बाहर नहीं जाना पड़ता है। निवर्तमान प्रधान डॉ. संजय सिंह बताते हैं कि गांव के लोगों ने उन्हें इसी आस से चुना था विकास होगा और उन्होंने केवल गांव को चमकाने का हरसंभव प्रयास किया।

- हमारे गांव में हर घर में शौचालय बना हुआ है साथ ही सामुदायिक शौचालय है। बच्चे जिस स्कूल में जाते हैं वह भी बहुत बेहतर हो चुका है, गर्व होता है कि हमारा गांव विकास की राह पर लगातार चल रहा है। - मुकेश सिंह - गोशाला गांव में ही होने से अन्ना मवेशियों से काफी बचाव है। पानी की टंकी भी बन रही है और जल्द ही घर में नल से पानी मिलने लगेगा। बाहर के लोग भी हमारे गांव को देखते हैं तो सोचते हैं कि काश उनके गांव में भी इसी तरह से विकास हो।

- प्रमोद तिवारी

chat bot
आपका साथी