बारिश से करकरापुर संपर्क मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त

संवाद सहयोगी रसूलाबाद बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त हुए मार्ग को करीब एक माह पूर्व सही करा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 06:52 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 06:52 PM (IST)
बारिश से करकरापुर संपर्क मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त
बारिश से करकरापुर संपर्क मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त हुए मार्ग को करीब एक माह पूर्व सही कराया गया था। इससे लोगों को उम्मीद जगी थी कि अब आवागमन में समस्या नहीं होगी। वहीं गत दिवस हुई बारिश के बाद फिर से मार्ग बदहाल हो गया है। बदहाल मार्ग को लेकर ग्रामीणों ने वैकल्पिक व्यवस्था के स्थान पर स्थायी समाधान के लिए पुलिया निर्माण की मांग की है।

करकरापुर निवासी संतोष तिवारी ने बताया की बनीपारा मिडाकुआं मार्ग से उनके गांव के लिए डामरीकृत सड़क बनी है। बरसात के कारण पानी निकास के लिए बनी पुलिया प्रतिवर्ष तेज बहाव में कट जाती है, जिससे सड़क का भी कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाता है। टाणापुर, करकरापुर, गजान सहित अन्य गांवों के छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों को आवागमन में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोक निर्माण विभाग के जेई तारिक अनवर ने बताया कि मरम्मत का कार्य बुधवार तक शुरू करा दिया जाएगा, जेसीबी न मिलने के कारण कार्य शुरू नहीं कराया जा सका।

chat bot
आपका साथी