गोसाईंपुरवा गांव में धूमधाम से निकली कलश यात्रा

संवाद सूत्र रूरा प्रेमाधाम मंदिर के निकट गोसाईंपुरवा गांव में गायत्री परिवार के तत्वावधान म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 06:27 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 06:27 PM (IST)
गोसाईंपुरवा गांव में धूमधाम से निकली कलश यात्रा
गोसाईंपुरवा गांव में धूमधाम से निकली कलश यात्रा

संवाद सूत्र, रूरा : प्रेमाधाम मंदिर के निकट गोसाईंपुरवा गांव में गायत्री परिवार के तत्वावधान में शुरू हुए चार दिवसीय पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के आयोजन को लेकर गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान हाथों में तख्ती लिए लोगों ने नशे की प्रवृत्ति छोड़ने व दु‌र्व्यसनों से दूर रहने का संदेश देकर लोगों को जागरूक किया गया। गुसाईंपुरवा गांव में शनिवार को गायत्री परिवार के लोगों ने गांव के कथा पंडाल स्थल से वैदिक मंत्रोच्चार कर कलश पूजन किया। इसके बाद महिलाएं गाजे बाजे के साथ भजन कीर्तन गाते हुए भंवरपुर में रिद नदी तट तक गई वहीं से उल्लास के साथ महिलाओं ने कलश में नदी का जल भरकर वापस कथा पंडाल में आई। इस दौरान गायत्री परिवार के लोगों ने समाज को नशा मुक्ति, आचार विचार व भोजन शुद्ध ग्रहण करने की अपील करते हुए दु‌र्व्यसनों से दूर रहने का संदेश दिया। विशन सिंह, राम सेवक पाल, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, अनुपम गुप्ता, आशीष सैनी, राजन गुप्ता, सौरभ सिंह, विनोद, मनोज, संगीता गुप्ता, राधा पांडेय, सुधा गुप्ता सहित अन्य महिलाएं मौजूद रहे। आयोजक रामचन्द्र वैद्य ने बताया कि चार दिवसीय गायत्री पंच कुंडीय महायज्ञ में यज्ञ, संस्कार, प्रवचन, प्रज्ञापुराण सहित अन्य कार्यक्रम होंगे। 19 जनवरी को पूर्णाहुति के बाद कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी