जेवरात और नकदी चोरी करने वाला गिरफ्तार

संवाद सूत्र शिवली बैरी सवाई गांव में टेंपो सवार महिला का ज्वैलरी व नकदी भरा पर्स चोरी कर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 05:14 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 05:14 PM (IST)
जेवरात और नकदी चोरी करने वाला गिरफ्तार
जेवरात और नकदी चोरी करने वाला गिरफ्तार

संवाद सूत्र, शिवली : बैरी सवाई गांव में टेंपो सवार महिला का ज्वैलरी व नकदी भरा पर्स चोरी कर ले जाने के मामले में फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

आवास विकास कल्याणपुर कानपुर नगर निवासी विभा शुक्ला ने बताया कि वह 9 सितंबर को अपने फूफा के यहां गई थी। वहां से वापस अपने मायके कंजती जाने के लिए शाम करीब छह बजे टेंपो में अपने तीन वर्षीय पुत्र के साथ बैठी थीं। उसके पास गांव निवासी मनोज कठेरिया बैठा था। उसका मासूम पुत्र उल्टी करने लगा तो वह उसे देखने लगी उसी बीच मनोज कठेरिया उसके बैग में रखे करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत के आभूषण व 1,745 रुपये भरा पर्स चोरी कर ले गया। उन्होंने 14 सितंबर को पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। मंगलवार को बाघपुर चौकी प्रभारी अवनीश कुमार वर्मा ने सिपाही प्रदीप, मोनू शहरावत व गणेश सिंह के साथ बैरी मैथा मार्ग पर स्थित रजबहे की पुलिया के पास छापा मारकर मनोज कठेरिया को गिरफ्तार कर लिया । उसने पुलिस को बताया कि चोरी के पर्स में 1100 रुपये नकद मिले थे । उसने पर्स को नदी में फेंक दिया था। कोतवाल आमोद कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपित को जेल भेजा गया।

chat bot
आपका साथी