JEE Advanced Result 2021: परीक्षा में सफल छात्र काउंसिलिंग के लिए कर सकेंगे चइस फिलिंग, इस तरह देखें रिजल्ट

JEE Advanced Result 2021 आइआइटी खड़गपुर और नार्थ की आइआइटी दिल्ली को मिली थी। आइआइटी के जेईई एडवांस्ड 2021 के चेयरमैन प्रो. धीरेंद्र एस कट्टी ने बताया कि रिजल्ट आ गया है। टापरों की लिस्ट तैयार कराई जा रही है।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 03:33 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 03:33 PM (IST)
JEE Advanced Result 2021: परीक्षा में सफल छात्र काउंसिलिंग के लिए कर सकेंगे चइस फिलिंग, इस तरह देखें रिजल्ट
जेईई एडवांस्ड परीक्षा का परिणाम शुक्रवार सुबह घोषित हो गया।

कानपुर, जेएनएन। JEE Advanced Result 2021 आइआइटी खड़गपुर की ओर से आयोजित जेईई एडवांस्ड 2021 का परिणाम शुक्रवार की सुबह घोषित हो गया। सफल छात्र आल इंडिया रैंकिंग के आधार पर देश के आइआइटी, एनआइटी, ट्रिपल आइटी जैसे संस्थानों में दाखिला ले सकेंगे। कानपुर जोन में प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी आइआइटी कानपुर को मिली थी। इसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के 14 शहरों में जेईई एडवांस्ड का आयोजन हुआ। यहां 20 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। टापरों का जोनवार आकलन किया जा रहा है। छात्र कल से ही संस्थान और ब्रांच का चयन करने का विकल्प भर सकेंगे। जेईई एडवांस्ड के नतीजों को देखते हुए ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथारिटी (जोसा) ने काउंसिलिंग का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया था। यह छह चरणों में चलेगी। पहले चरण में छात्र-छात्राएं सीट आवंटन के लिए विकल्प भरेंगे। यह 25 अक्टूबर तक जारी रहेगा । 27 अक्टूबर को सीट आवंटन का परिणाम आ  जाएगा। छठवां राउंड 18 नवंबर को निर्धारित किया गया है। जेईई एडवांस्ड के आयोजन के लिए सात जोन बनाए गए थे। इसमें साउथ जोन की जिम्मेदारी आइआइटी हैदराबाद को, वेस्ट की आइआइटी बांबे, नार्थ सेंट्रल की आइआइटी दिल्ली, नार्थ ईस्ट की आइआइटी गुवाहाटी, सेंट्रल की आइआइटी कानपुर, ईस्ट की आइआइटी खड़गपुर और नार्थ की आइआइटी दिल्ली को मिली थी। आइआइटी के जेईई एडवांस्ड 2021 के चेयरमैन प्रो. धीरेंद्र एस कट्टी ने बताया कि रिजल्ट आ गया है। https://jeeadv.ac.in/ पर जाकर रिजल्ट देखा जा सकता है। टापरों की लिस्ट तैयार कराई जा रही है। यह छात्र, छात्राओं, आर्थिक रूप से पिछड़े, दिव्यांग समेत अन्य वर्ग की होगी। काउंसिलिंग के लिए छात्र-छात्राएं शनिवार से च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे। उसका शेड्यूल पहले से ही जारी हो गया था।

chat bot
आपका साथी