पहले निकलने के चक्कर में जाम, यात्री परेशान
संवाद सहयोगी झींझक सिकंदरा-रसूलाबाद मार्ग पर रेलवे फाटक झींझक में लगने वाले जाम से
संवाद सहयोगी, झींझक : सिकंदरा-रसूलाबाद मार्ग पर रेलवे फाटक झींझक में लगने वाले जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। पिलर निर्माण के कारण संकरे हुए मार्ग से लोगों को अक्सर ही जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। मंगलवार को भी वाहनों के आ जाने से करीब एक घंटा जाम में लोगों को जूझना पड़ा।
कस्बे में रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए बीच सड़क में पिलर निर्मित हुए हैं। इससे सड़क संकरी हो गई। वाहनों की संख्या के मुताबिक संकरी सड़क पर्याप्त न होने से एक तरफ के वाहनों को रोककर गुजरने की व्यवस्था बनाई गई है। इस बीच मौका पाकर कुछ वाहन चालक जहां भी जगह देखते हैं वहां से वाहन गुजार देते हैं। इससे व्यवस्था भंग हो जाती और जाम लग जाता। सहालग के कारण सड़कों पर भीड़ बढ़ी है। मंगलवार को फाटक के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी थी दोपहर करीब एक बजे जैसे ही फाटक खुला तो फाटक के पास ही ओवरब्रिज के पिलर के पास संकरे रास्ते में दोनों तरफ से कार व अन्य वाहन आमने-सामने आ गए। वाहनों के हुजूम के कारण जाम लग गया। वाहनों के निकलने की कोई व्यवस्था न होने के चलते करीब एक घंटे तक जाम में फंसे वाहनों में बैठे लोग फंसे रहे। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने बेतरतीब वाहनों को पीछे करा जाम खुलवाने में सफलता हासिल की। जाम में फंसे लगरथा के नीरज सिंह, अनंतपुर के राहुल, मुंडेरा के प्रदीप यादव, झींझक के रंजन कुशवाहा ने बताया कि जब से पुल निर्माण कार्य शुरू हुआ है अक्सर जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। चौकी प्रभारी झींझक आनंद शर्मा ने बताया कि वाहनों को हटवाकर जाम खुलवाया दिया।