रावण वध होते ही जय श्रीराम का लगे जयकारे

संवाद सहयोगी भोगनीपुर दशहरा पर बाजार रामलीला समिति व बजरंग रामलीला समिति सुखाई तालाब प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 05:38 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 05:38 PM (IST)
रावण वध होते ही जय श्रीराम का लगे जयकारे
रावण वध होते ही जय श्रीराम का लगे जयकारे

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : दशहरा पर बाजार रामलीला समिति व बजरंग रामलीला समिति सुखाई तालाब पुखरायां की ओर से राम-रावण युद्ध के जुलूस निकाले गए। जुलूस में शामिल राम, लक्ष्मण, हनुमान व रावण की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। रामलीला मैदान में राम-रावण युद्ध का कलाकारों ने उम्दा प्रदर्शन किया। रावण वध के बाद पुतले में आग लगा दी गई, अधर्म पर धर्म की विजय के साथ रावण का पुतला जलने लगा।

दशहरा पर बाजार रामलीला समिति पुखरायां की ओर से लीला स्थल सराफा बाजार से शुरू हुआ राम-रावण युद्ध का जुलूस बर्तन बाजार, नेतराम गली, मेनरोड, स्टेशन रोड तिराहा, मंडी मोड़, बस स्टाप में घूमी। जुलूस में शामिल माता सीता, राम-लक्ष्मण-हनुमान व रावण की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। जुलूस में रामलीला समिति अध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल, अनुभव अग्रवाल, राजकिशोर अग्रवाल, पप्पन अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, अन्नू बंसल, शुभम बंसल, संतोष गोयल शामिल रहे। राम रावण युद्ध का मंचन देखने के लिए हजारों दर्शकों की भीड़ उमड़ी रही। बजरंग रामलीला समिति सुखाई तालाब पुखरायां ने भी राम-रावण युद्ध का जुलूस निकाला। सुखाई तालाब से शुरू हुआ जुलूस मालवीय नगर, आंबेडकर नगर, वार्ड नंबर तीन, सिनेमा रोड, मंडी मोड़, बस स्टाप से होता हुआ वापस स्टेशन रोड तिराहा, मौहर देवी मंदिर, नेतराम गली, लोहिया नगर, पुरानी बस्ती से होकर रामलीला मैदान पहुंचा। जुलूस में रामलीला कमेटी अध्यक्ष विमल सचान लालू, प्रबंधक गोपाल अग्निहोत्री, सभासद संजय सचान, गोविद मिश्रा, अशोक शर्मा, हर्ष गुप्ता, मनोज शुक्ला, बल्लन सचान मौजूद रहे। रावण वध होते ही पुतले में आग लगा दी गई। पुतला दहन के साथ आतिशबाजी का नजारा देख लोग खुश नजर आए।

chat bot
आपका साथी