बेवजह घूम रहे वाहन सवारों का काटा चालान

संवाद सूत्र रूरा प्रभारी यातायात निरीक्षक के नेतृत्व में कोरोना क‌र्फ्यू का उल्लंघन कर बेवजह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 07:24 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 07:24 PM (IST)
बेवजह घूम रहे वाहन सवारों का काटा चालान
बेवजह घूम रहे वाहन सवारों का काटा चालान

संवाद सूत्र, रूरा : प्रभारी यातायात निरीक्षक के नेतृत्व में कोरोना क‌र्फ्यू का उल्लंघन कर बेवजह घूमने के साथ ही मास्क न लगाए लोगों का चालान काट कार्रवाई की गई। कार्रवाई देख वाहन सवार संकरी गलियों से होकर निकलने लगे।

प्रभारी यातायात निरीक्षक देवेन्द्र सिंह व दिनेश भदौरिया सहित अन्य लोगों की टीम ने दोपहर को कोरोना क‌र्फ्यू की ढील का समय समाप्त होने बस स्टॉप चौराहे पर आकर व्यापक चेकिग अभियान चलाया। इसमें बड़ी संख्या में लोग बिना मतलब के बाहर निकल कर बाइकों में बिन हेलमेट घूम रहे थे। इनके ऑनलाइन चालान काटे गए। वहीं बोलेरो व कार सवारों के मास्क न पहनने, सीट बेल्ट न लगाए देखकर उन्हें रोका गया। प्रभारी ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए घरो में रहने व बहुत जरूरी होने पर ही बहुत कम संख्या में सुरक्षा के साथ ही बाहर निकलने के लिए जागरूक किया। एक घंटे से ज्यादा समय तक चलाये गए अभियान में 25 लोगों के ऑनलाइन चालान काटे गए।

chat bot
आपका साथी