ओमिक्रोन को लेकर रेलवे स्टेशनों पर जांच शुरू

जागरण टीम कानपुर देहात ओमिक्रोन की आहट को लेकर जिले के रेलवे स्टेशनों पर सतर्कत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:00 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:00 PM (IST)
ओमिक्रोन को लेकर रेलवे स्टेशनों पर जांच शुरू
ओमिक्रोन को लेकर रेलवे स्टेशनों पर जांच शुरू

जागरण टीम, कानपुर देहात : ओमिक्रोन की आहट को लेकर जिले के रेलवे स्टेशनों पर सतर्कता के साथ जांच शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को झींझक व रूरा स्टेशन के साथ ही पुखरायां में आने जाने वाले यात्रियों की जांच की गई। सभी से मास्क पहनने की अपील की गई।

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने रेलवे स्टेशनों पर बाहर से आने वाले यात्रियों में कोविड के नए वैरिएंट का पता लगाने के लिए स्क्रीनिग का कार्य शुरू कर दिया है। शुक्रवार को झींझक स्टेशन पर सीएचसी की टीम ने पैसेंजर व अप गोमती एक्सप्रेस से उतरे 10 यात्रियों का आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल संकलित किया। सीएचसी अधीक्षक डा. राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर टीम की ड्यूटी लगाकर ट्रेनों से आने वाले यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं। उधर रूरा स्टेशन पर भी जांच की गई। दोपहर को कानपुर की ओर जाने वाली मेमू ट्रेन से उतरने वाले 12 से अधिक यात्रियों के सैंपल लिए गए। वहीं स्वास्थ्य टीम के मयंक तिवारी व मधुकर पाल ने बताया कि स्टेशन व बस स्टाप पर उतरने वाले सभी यात्रियों पर निगाह रखी जा रही है। उधर सीएचसी की महिला चिकित्सक डा. संध्या व डा. अनुराधा ने बताया कि वायरस बचाव व सर्तकता को लेकर अस्पताल आने वाले सभी मरीजों से मास्क जरूर लगाकर आने के लिये जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा भीड़ के स्थानों पर भी मास्क लगाए रखने की आवश्यक्ता है। हम नियमों का पालन करेंगे तो परिवार सुरक्षित रहेगा।

chat bot
आपका साथी