नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद शुरू हुई जांच

जागरण संवाददाता कानपुर देहात त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 08:40 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 08:40 PM (IST)
नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद शुरू हुई जांच
नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद शुरू हुई जांच

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब अधिकारी व कर्मचारी फार्म की जांच में जुट गए हैं। शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच पूर्ण होने के बाद खारिज होने वाले फार्मों के साथ ही वास्तविक प्रत्याशी सामने आ सकेंगे।

पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है। जिले की 32 जिला पंचायत सीट के लिए 490 दावेदारों ने नामांकन फार्म दाखिल किए हैं, जबकि प्रधान पद की 618 ग्राम पंचायतों में 6400 दावेदारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। वहीं क्षेत्र पंचायत व ग्राम सदस्य पद के लिए बड़ी संख्या में नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। गुरुवार से नामांकन पत्र जमा करने की समय सीमा समाप्त होने के बाद अब नामांकन पत्रों की जांच जिला प्रशासन की ओर से शुरू की गई है। शुक्रवार को ब्लाक कार्यालयों के साथ ही कलेक्ट्रेट भी अधिकारी व कर्मचारी नामांकन पत्रों की जांच में लगे रहे। वहीं इस दौरान पहुंचने वाले लोगों पर पूर्णतया प्रतिबंध रहा। देर शाम तक नामांकन फार्म का जांच चलती रही। वहीं शनिवार को भी नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जिसके बाद खारिज होने वाले नामांकन फार्म के साथ ही वास्तविक प्रत्याशी सामने आ सकेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज वर्मा ने बताया कि शनिवार शाम तक जांच का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद चुनाव चिह्न के आवंटन किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी