संदिग्धों से पूछताछ, सर्राफ बार-बार बदल रहा बयान

जागरण संवाददाता कानपुर देहात अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के नबीपुर में गुरुवार रात चोरों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 12:00 AM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 12:00 AM (IST)
संदिग्धों से पूछताछ, सर्राफ  बार-बार बदल रहा बयान
संदिग्धों से पूछताछ, सर्राफ बार-बार बदल रहा बयान

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के नबीपुर में गुरुवार रात चोरों ने सर्राफा दुकान का शटर उखाड़कर नकदी व आभूषण पार कर दिए थे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है, लेकिन अहम सुराग हाथ नहीं लगे हैं। वहीं सर्राफा व्यापारी अब तक कई बार बयान बदल चुका है, जबकि घटना के 36 घंटे बाद तक चोरी हुए सामान की सूची भी पुलिस को उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है। गजनेर थाना क्षेत्र के मंगोलपुर गांव निवासी आशीष सिंह की नबीपुर गजनेर मार्ग पर सर्राफा दुकान है। गुरुवार रात को दुकान का शटर उखाड़कर चोरों ने छह क्विटल की छोटी तिजोरी तोड़ दी थी। दुकानदार ने 22 किलो चांदी व सोने के आभूषण के साथ ही नकदी जाने की सूचना पुलिस की दी थी। वहीं पास में रखी करीब 14 क्विटल वजनी बड़ी तिजोरी को तोड़ने में चोर असफल रहे थे। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं। इसके साथ ही सर्विलांस के मदद से पुराने हिस्ट्रीशीटर पर नजर रखी जा रही है, जबकि चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की है। हालांकि पुलिस को कोई अहम सुराग अब तक हाथ नहीं लगे हैं। घटना के बाद से अब तक सर्राफा व्यापारी कई बार बयान बदल चुका है, जिससे पुलिस तह तक नहीं पहुंच पा रही है। वहीं घटना में चोरी हुए सामान की सूची भी अब तक पुलिस को उपलब्ध नहीं कराई गई है। कोतवाल तुलसीराम पांडेय ने बताया कि चोरी हुए सामान की मात्रा अब तक स्पष्ट नहीं है, क्योंकि पूर्व में उसने केवल चांदी चोरी होने की जानकारी दी। वहीं बाद में सोने के आभूषण व गांठ की भी जानकारी दी। घटना के खुलासे के लिए दो टीमें लगाई गई हैं। इंसेट दुकानदार आशीष सिंह ने बताया कि जिन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है उन्हें आभूषण की परख है। क्योंकि उन्हें पालिश वाली नकली चेन, अंगूठी के साथ ही अन्य नकली आभूषण को नहीं छुआ। वहीं छोटी तिजोरी को लॉकर के पास से ही काटा है।

chat bot
आपका साथी