दो दिन में छूटे अभिभावकों को टीकाकरण कराने के निर्देश

जागरण संवाददाता कानपुर देहात संक्रमण से बचाव को लेकर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें। अभिभावक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 05:47 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 05:47 PM (IST)
दो दिन में छूटे अभिभावकों को टीकाकरण कराने के निर्देश
दो दिन में छूटे अभिभावकों को टीकाकरण कराने के निर्देश

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : संक्रमण से बचाव को लेकर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें। अभिभावक स्पेशल केंद्र पर शेष रहे 2750 लोगों को जल्द ही टीकाकरण कराया जाए। इसके साथ ही गोल्डन कार्ड में लापरवाही न हो। यह बात गुरुवार को बैठक के दौरान डीएम जेपी सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कही।

कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को डीएम जेपी सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि संक्रमण की संभावित तीसरी को देखते हुए सभी स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त कर लें। आयुष्मान योजना का लाभ पात्र लोगों को मिल सके, इसके लिए अधिक से अधिक गोल्डन कार्ड बनाए जाएं। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि अभिवावक स्पेशल केंद्र अब 2750 लोग टीकाकरण के लिए शेष हैं, जिस पर डीएम ने दो दिन में सभी का टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बारिश के मौसम को देखते हुए संक्रामक रोगों से बचाव के लिए डा. एपी वर्मा को दवा का छिड़काव सहित व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के भैसाया, असालतगंज, गंभीरा व मैथा तहसील क्षेत्र के कड़री, ककरदही, रैपालपुर तथा सरवनखेडा ब्लाक बिलसरायां गोशाला में जलभराव की समस्या होने पर नाराजगी जाहिर की और जलनिकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान बैठक में सीडीओ सौम्या पांडेय,एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल, डीडीओ गोरखनाथ भट्ट, सीएमओ डा. एके सिंह, डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी