निर्माणाधीन पिलर के पास बैरीकेडिग कराने के निर्देश

संवाद सूत्र रूरा सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक ने सहायक अभियंता संग निर्माणाधीन आरओबी पिलर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 06:33 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 06:33 PM (IST)
निर्माणाधीन पिलर के पास बैरीकेडिग कराने के निर्देश
निर्माणाधीन पिलर के पास बैरीकेडिग कराने के निर्देश

संवाद सूत्र, रूरा : सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक ने सहायक अभियंता संग निर्माणाधीन आरओबी पिलर में सरिया प्रयोग की संख्या व गुणवत्ता की परख की। निर्माणाधीन पिलर में शटरिग लगाने व हटाने के दौरान कोई दुर्घटना न ही इसके लिए बैरीकेडिग कर राहगीरों व वाहन सवारों का आवागमन पूर्णतया रोकने के लिए कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया।

शनिवार शाम को सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक केएन ओझा व सहायक अभियंता होतीलाल ने बस स्टॉप चौराहे के पास निर्माणाधीन आरओबी पिलर कार्य की प्रगति देखने के साथ ही उसकी गुणवत्ता व प्रयोग में लाई गई सरिया संख्या जांची। इस दौरान कार्यदायी संस्था की लापरवाही मिलने पर कड़ी नाराजगी जताकर सुधार करने के लिए चेताया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने निर्माणधीन आरओबी के आसपास से गुजरते राहगीरों को देख शटरिग या अन्य कोई उपकरण गिरने से दुर्घटना की शंका को लेकर तत्काल बैरीकेडिग कराकर ही काम करने के लिए निर्देशित किया। परियोजना प्रबंधक ने काम मे लगे लोगों से मास्क पहनने व कोविड नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया। इसके बाद रेलवे क्रॉसिग पार की प्रगति कार्य को देखा।

chat bot
आपका साथी