पोल्ट्री फार्म में सफाई व चूने छिड़काव के निर्देश, लिए गए सैंपल

जागरण संवाददाता कानपुर देहात बर्ड फ्लू के संभावित खतरे को देखते हुए लगातार निरीक्षण व ज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 08:17 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 08:25 PM (IST)
पोल्ट्री फार्म में सफाई व चूने छिड़काव के निर्देश, लिए गए सैंपल
पोल्ट्री फार्म में सफाई व चूने छिड़काव के निर्देश, लिए गए सैंपल

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : बर्ड फ्लू के संभावित खतरे को देखते हुए लगातार निरीक्षण व जांच किए जा रहे। मंगलवार के 10 ब्लॉक में अलग अलग गांव में पोल्ट्री फार्म का निरीक्षण कर रैपिड रेस्पांस टीमों ने सैंपल लिए। वहीं पोल्ट्री फार्म मालिकों को साफ सफाई रखने के अलावा चूने का छिड़काव करने को कहा गया है। उधर, वन विभाग भी वन क्षेत्र व झील में भ्रमण कर नजर बनाए हुए है।

रैपिड रेस्पांस टीमों ने मंगलवार को अकबरपुर, रूरा, रसूलाबाद, संदलपुर, अमरौधा, पुखरायां व सिकंदरा क्षेत्र के गांवों में पोल्ट्री फार्म में मुर्गे व मुर्गियों की जांच की। टीमों ने करीब 50 सैंपल लिए हैं जिन्हें बरेली जांच को भेजा जाएगा। टीमों ने साफ निर्देश दिए कि सभी लोग साफ सफाई का विशेष ध्यान फार्म में रखें और गंदगी बिल्कुल न होने दें। चूने का छिड़काव भी कर सकते हैं और जो मुर्गे या मुर्गियों की आंखें लाल गर्दन टेंढ़ी लगे तो जरूर उसे सावधानी से अलग कर दें और टीम को इसकी तत्काल सूचना दें। उसमें बर्ड फ्लू के लक्षण हो सकते हैं। वहीं घरों में भी जो लोग कबूतर, मुर्गे या मुर्गी पालन किए हुए हैं उनके घरों की भी जानकारी कर टीम को भेजा गया। उधर, वन विभाग की टीम ने रसूलाबाद व सिकंदरा वन क्षेत्र के अलावा इटैली झील में भ्रमण कर देखा कि कहीं कोई पक्षी की मौत तो नहीं हुई है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. डीएन लवानियां ने बताया कि कहीं पर कोई पक्षी की मौत अभी तक नहीं हुई है। टीमें लगातार क्षेत्रों में निरीक्षण कर जांच कर रही हैं। सैंपल बरेली भेजे गए हैं।

chat bot
आपका साथी