वायरल वीडियो मामले में महिला कर्मी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

संवाद सहयोगी सिकंदरा तहसील क्षेत्र के रमऊ गांव में वैक्सीनेशन करने गई महिला स्वास्थ कर्मी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 10:20 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 10:20 PM (IST)
वायरल वीडियो मामले में महिला कर्मी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
वायरल वीडियो मामले में महिला कर्मी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

संवाद सहयोगी, सिकंदरा : तहसील क्षेत्र के रमऊ गांव में वैक्सीनेशन करने गई महिला स्वास्थ कर्मी के वैक्सीनेशन पंजीकरण कराने के नाम पर अवैध धन वसूली करने के वायरल वीडियो मामले में मंगलवार को मुख्य चिकित्साधिकारी ने टीम संग पहुंचकर जांच की। उन्होंने लोगों के बयान दर्ज किए व महिला कर्मी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश पीएचसी प्रभारी को दिए।

तीन दिन पहले रमऊ गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर से भेजी गई स्वास्थ टीम टीकाकरण कराई थी। टीकाकरण के दौरान महिला स्वास्थ्य कर्मी एएनएम पूनम कटियार के कोरोना वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन के नाम पर ग्रामीणों से अवैध वसूली किए जाने का वीडियो वायरल हुआ था। जागरण वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मामले में मंगलवार को जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अरुण कुमार सिंह ने एसीएमओ डा. एसएन वर्मा डिप्टी सीएमओ डा. एपी वर्मा, तहसीलदार लखन लाल सिंह राजपूत की संयुक्त टीम ने गांव पहुंच मामले की जांच की। उन्होंने ग्राम प्रधान के साथ ही अन्य लोगों के बयान दर्ज किए। इसके साथ ही पीएचसी प्रभारी चिकित्सक को आरोपित महिला स्वास्थ कर्मी के खिलाफ कार्रवाई किए की रिपोर्ट बनाकर देने को कहा।

chat bot
आपका साथी