झींझक रेलवे क्रॉसिग को बंद करने का आदेश हुआ वापस

संवाद सहयोगी झींझक दिल्ली हावड़ा रूट पर झींझक रेलवे क्रॉसिग को बंद करने के आदेश

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Jun 2021 06:34 PM (IST) Updated:Tue, 01 Jun 2021 06:34 PM (IST)
झींझक रेलवे क्रॉसिग को बंद करने का आदेश हुआ वापस
झींझक रेलवे क्रॉसिग को बंद करने का आदेश हुआ वापस

संवाद सहयोगी, झींझक : दिल्ली हावड़ा रूट पर झींझक रेलवे क्रॉसिग को बंद करने के आदेश को बोर्ड ने फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया है। व्यापारियों की समस्याओं को रेलवे बोर्ड की ओर से सुनने पर व्यापारियों ने खुशी जताई। इसके साथ ही अभियान के लिए संघर्ष करने वाले उत्तर मध्य रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति के सदस्य व व्यापार मंडल अध्यक्ष श्याम मोहन दुबे का पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया।

आरओबी निर्माण को लेकर रेलवे बोर्ड ने एक जून से झींझक क्रॉसिग बंद करने के साथ ही आवागमन प्रतिबंधित करने के आदेश दिए थे। कस्बा व आसपास के लोगों को आवागमन के लिए कस्बे से पांच किलोमीटर दूर कंचौसी क्रॉसिग से आवागमन का विकल्प दिया गया था। इसको लेकर कस्बे के व्यापारियों ने उत्तर मध्य रेलवे बोर्ड के सलाहकार समिति के सदस्य व व्यापार मंडल अध्यक्ष श्याम मोहन दुबे के नेतृत्व में विरोध जताया था। इसके साथ ही नासरसेड़ा अंडरपास से आवागमन देने की मांग की थी और डीएम व डीआरएम को पत्र लिखा था,जिस पर रेलवे के जेई अमीश चौधरी व एसडीएम डेरापुर आरके राजवंशी ने उत्तर मध्य रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति के सदस्य एवं व्यापारी नेता के साथ नासरसेड़ा अंडरपास के रास्ते का निरीक्षण किया था। इसके बाद फिलहाल रेलवे फाटक बंद होने वाले आदेश को रद कर दिया गया है। मंगलवार को व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विनोद वर्मा के आवास पर व्यापारियों ने उत्तर मध्य रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति के सदस्य एवं व्यापारी नेता श्याम मोहन दुबे को पुष्पमाला पहना व मिठाई खिला कर खुशी मनाई। इस दौरान श्याम मोहन दुबे ने कहा कि व्यापारियों व आमजन की समस्या को देखते हुये डीआरएम इलाहाबाद मोहित चंद्रा व डीएम तथा एसडीएम डेरापुर आरके राजवंशी ने बहुत ही सहयोग किया है। स्टेशन अधीक्षक वेद प्रकाश ने बताया कि नासरसेड़ा अंडरपास तक डीएफसी लाइन किनारे रास्ता बनने के बाद फाटक बंद होगा। रविद्र पालीवाल, आनंद वर्मा, गोपाल वर्मा, रंजन कुशवाहा, ह्रदेश गुप्ता, रूबी जैन, मोनू गुप्ता, अनमोल गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, रजोली गुप्ता, दामोदर शुक्ला मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी