जगदीशपुर जोगीडेरा गांव में कच्ची दीवार गिरने से मासूम की मौत

संवाद सहयोगी झींझक क्षेत्र के जगदीशपुर जोगीडेरा गांव में कच्ची दीवार गिरने से तीन वर्षीय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 07:40 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 07:40 PM (IST)
जगदीशपुर जोगीडेरा गांव में कच्ची दीवार गिरने से मासूम की मौत
जगदीशपुर जोगीडेरा गांव में कच्ची दीवार गिरने से मासूम की मौत

संवाद सहयोगी, झींझक : क्षेत्र के जगदीशपुर जोगीडेरा गांव में कच्ची दीवार गिरने से तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गई। वहीं मासूम के मां की 9 माह पूर्व ही मौत हो चुकी है। एक वर्ष के भीतर दोहरी मार से परिवार बेहाल है।

झींझक ब्लॉक के जगदीशपुर जोगीडेरा गांव निवासी पिटूनाथ बेटी सुषमा व तीन वर्षीय पुत्र भानु संग झोपड़ी में रहता है। रविवार रात 10 बजे करीब वह पुत्री संग अलाव ताप रहा था और भानु कच्ची दीवार के सहारे रखे छप्पर के नीचे सो रहा था। अचानक से भरभरा कर दीवार गिर गई, जिसके मलबे में भानु दब गया। चीख पुकार सुन आसपास के लोग भी जुट गए और मलबा हटाकर भानु को बाहर निकाला। उसे लेकर तुरंत सीएचसी पहुंचे जहां देररात उसकी मौत हो गई। पिता पिटूनाथ, बाबा हाकिमनाथ, दादी सीता देवी व बहन सुषमा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पिटूनाथ ने बताया कि 9 माह पूर्व पत्नी पूजा की बीमारी के चलते जान जा चुकी है और अब बेटे को भी भगवान ने बुला लिया। काल की इस मार से पूरा परिवार बेहाल हो गया है। लेखपाल राजेंद्र तिवारी व कानूनगो दिनेश सिंह गांव पहुंचे और जांच कर रिपोर्ट तैयार की। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा दिलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी