उत्तर प्रदेश दिवस में योजनाओं की दी जानकारी

जागरण संवाददाता कानपुर देहात उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर राज्यमंत्री विधायक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 07:28 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 08:31 PM (IST)
उत्तर प्रदेश दिवस में योजनाओं की दी जानकारी
उत्तर प्रदेश दिवस में योजनाओं की दी जानकारी

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर राज्यमंत्री, विधायक व जिलास्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं का बखान किया गया। इसके साथ ही कई विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर लोगों को जागरूक किया गया।

माती ईको पार्क में रविवार को उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल, विधायक प्रतिभा शुक्ला, विनोद कटियार, निर्मला संखवार, डीएम डॉ. दिनेश चंद्र, एसपी केशव कुमार चौधरी, सीडीओ सौम्या पांडेय ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में श्रम विभाग, वन, कृषि, उद्यान, जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा, महिला एवं बाल कल्याण, पंचायतीराज, समाज कल्याण, जिला अल्पसंख्यक कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, मृदा परीक्षण प्रयोगशाला, आयुष, होम्योपैथिक निश्शुल्क चिकित्सा शिविर, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, एनआरएलएम विभाग की ओर से गठित समूहों द्वारा स्टॉल लगाए गए। वित्तीय वर्ष 2020-21 में एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत ओडीपीओ योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत 50 लाभार्थियों को टूलकिट का वितरण किया गया साथ ही मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अंतर्गत दो 2 लाभार्थियों को चेक दी गई। बाल विकास परियोजना विभाग की ओर से किशोरी बालिकाओं, गर्भवती महिलाओं, अति कुपोषित व धात्री महिलाओं को दूध, घी, पौष्टिक आहार का वितरण किया गया और महिलाओं को बेबी किट उपलब्ध कराए गए। राज्यमंत्री अजीत पाल ने कहा कि योजनाओं का पात्रों को लाभ मिले इसके लिए पूरे मन से प्रयास करना चाहिए। लोग भी विभागों में जाकर इसकी जानकारी करें और कहीं कोई समस्या हो तो अधिकारियों व जनप्रतिनिधि से कहे। हमें अपने जिले को बेहतर बनाना है।

कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, एएसपी घनश्याम चौरसिया, परियोजना निदेशक दिनेश यादव, जिला कृषि अधिकारी सुमित पटेल, बीएसए सुनील दत्त, उपायुक्त उद्योग चंद्रभान सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक पांडेय मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी