आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी वाल वाटिका की जानकारी

संवाद सहयोगी झींझक बीआरसी झींझक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय विद्यालय रेि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:40 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:40 PM (IST)
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी वाल वाटिका की जानकारी
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी वाल वाटिका की जानकारी

संवाद सहयोगी, झींझक : बीआरसी झींझक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय विद्यालय रेडिनेस उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वाल वाटिका के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में बीईओ नरेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष उपलब्ध हो जाने पर कक्षा एक को वाल वाटिका के रूप में तैयार किया जाना है। वाल वाटिका, वाल पेंटिग का निर्धारण राज्य स्तर पर किया गया है, प्रत्येक जिले से उपलब्ध वित्तीय संसाधनों का प्रयोग करते हुए वाल वाटिका कक्ष को तैयार करना है। सीडीपीओ ने बताया कि वाल वाटिका कमरे का आकार ऐसा हो जहां 15-20 बच्चों के बैठने की व्यवस्था हो। बैठने के लिए चटाई या फर्नीचर हो, प्राकृतिक रोशनी या पर्याप्त वैकल्पिक रोशनी हो, पंखा लगा होने के साथ कक्ष में कूड़ेदान की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके साथ ही पर्याप्त मात्रा में खेल के सामान की व्यवस्था, कक्ष की दीवारों में एक मीटर की ऊंचाई तक हरा रंग होना आवश्यक है। इस दौरान मुख्य सेविका निर्मला गौतम, दीवान सिंह, सत्येंद्र तिवारी, तफसीरुल हक, आलोक गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, शशांक शेखर, आत्मप्रकाश मिश्रा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं। रसूलाबाद व अकबरपुर में भी हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम

रसूलाबाद के चंद्र प्रभा डिग्री कालेज में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ के निर्देश के क्रम में नई शिक्षा नीति के अंतर्गत आंगनबाड़ी एवं उनकी सहायिकाओं के लिए एकदिवसीय ईसीसीई क्रियान्वयन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें लगभग दो सौ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। खंड शिक्षा अधिकारी अनूप सिंह एवं सीडीपीओ संजय बनर्जी की उपस्थिति में हुए इस एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक शैलेश, जावेद, लखेंद्र, गौरव, आशीष आदि कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया। इसके तहत आने वाले छात्रों को स्कूल के आते समय उनका स्वागत, उनकी उपस्थिति और उनके कार्य व स्वास्थ्य आदि के निरीक्षण करने के बारे में प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर उर्मिला तिवारी, रेखा अग्निहोत्री, नीलम शुक्ला, मीना मिश्रा, मधु यादव, निर्मलापाल, लक्ष्मी, उमाकांती, राजाबेटी, आशा किरण, कोमल, पूनम, संगीता, राजेश्वरी मौजूद रहीं। अकबरपुर बीआरसी में भी बीईओ राजकुमार विश्वकर्मा ने प्रशिक्षण दिया।

chat bot
आपका साथी