प्रतिभागियों को दी गई वैज्ञानिक तथ्यों की जानकारी

जागरण संवाददाता कानपुर देहात राष्ट्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी संचार परिषद एवं इंडियन साइंस क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 08:22 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 08:22 PM (IST)
प्रतिभागियों को दी गई वैज्ञानिक तथ्यों की जानकारी
प्रतिभागियों को दी गई वैज्ञानिक तथ्यों की जानकारी

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : राष्ट्रीय विज्ञान, प्रौद्योगिकी संचार परिषद एवं इंडियन साइंस कम्युनिकेशन सोसाइटी लखनऊ के तत्वावधान में अकबरपुर महाविद्यालय में पांच दिवसीय जागरूकता गोष्ठी चल रही है। कोरोना वायरस के अलावा व अन्य वायरस की पहचान और उससे सुरक्षा की जानकारी दी गई।

कार्यशाला के तीसरे दिन जिला महामारी विज्ञानी डा. यतींद्र शर्मा ने प्रतिभागियों को कोरोना वायरस सहित अन्य संक्रमण के संबंध में वैज्ञानिक तथ्यों की जानकारी दी। वहीं वर्तमान में फैले मौसमी बुखार के अलावा कोविड-19 व डेंगू से सुरक्षा के उपाय बताए। उन्होंने कोरोना के प्रसार व उससे होने वाले नुकसान से बचने के लिए मुफ्त में लगाए जा रहे टीके को आवश्यक रूप से लगवाने की सलाह दी। वैक्सीनेशन के बाद जोखिम की संभावना बहुत ही कम हो जाती है। डेंगू से बचाव के लिए के डीडीटी का छिड़काव, पूरे शरीर को ढककर रखना, मच्छरदानी का प्रयोग करना, पानी के ठहराव को रोकना व शरीर के खुले भाग पर रासायनिक लोशन लगाने पर जोर दिया। कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों के सवालों का वैज्ञानिक तरीके से समाधान किया। महाविद्यालय प्रबंध समिति के मंत्री अनिल कुमार शुक्ल ने कोविड के अनुभवों पर प्रकाश डालकर संक्रामक बीमारियों के प्रति सजग रहने की बात कही। प्रोफेसर रामकृष्ण चतुर्वेदी ने आभार व्यक्त किया जबकि संचालन उप प्राचार्य डा. उमेश चन्द्र तिवारी ने किया। इस मौके पर प्राचार्य डा. अंजू शुक्ला, कार्यक्रम संयोजक डा. विकास मिश्रा, डा. अभिनव सिंह, डा. अर्चना द्विवेदी, डा. सीमा द्विवेदी, मनोज सोनकर, डा. राम मनोहर मिश्रा, डा. देवदत्त शुक्ला, डा. मंजूलता गुप्ता, डा. सीता त्रिपाठी, अनुराधा सिंह, सोनी कुशवाहा, सुनील मिश्रा, नरेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी