जिले में बढ़ रहा संक्रमण, 29 मिले पॉजिटिव

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिले में कोरोना संक्रमण लगातार पांव पसार रहा है। सोमवार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 08:46 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 08:46 PM (IST)
जिले में बढ़ रहा संक्रमण, 29 मिले पॉजिटिव
जिले में बढ़ रहा संक्रमण, 29 मिले पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिले में कोरोना संक्रमण लगातार पांव पसार रहा है। सोमवार को कुल 29 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। मरीजों के घरों को सैनिटाइज किया गया साथ ही उनके स्वजन को होम क्वारंटाइन कर दिया गया। डीएम जेपी सिंह ने सभी से सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है।

सीएचसी पुखरायां में दो दिनों पूर्व कोरोना जांच के लिए लिये गये सैंपल में सात लोगों की कोरोना जांच

पॉजिटिव पाई गई है। पीएचसी अमरौधा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. आदित्य सचान ने बताया कि सोमवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में पुखरायां, दलेलनगर, कथरी, अहरौली मोड़, मलासा व भुंडा के सात लोगों की कोरोना जांच पॉजिटिव पाई गई है, इनमें पुखरायां व कथरी के संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के संपर्क में आये लोगों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। अन्य लोगों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल मंगलवार को लिए जाएंगे। संक्रमित पाए गए सभी व्यक्तियों को होम आइसोलेट किया गया है। उधर, रूरा कस्बा व भटौली गांव की सीमा डेरापुर रोड पुलिया के पास कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए जाने पर पीड़ित व्यक्ति के घर को नगर पंचायत के याद कुमार, सुभाष व आकाश आदि कर्मियों ने सैनिटाइज किया। ईओ पवन किशोर मौर्य ने बताता कि कस्बाई लोगों को जागरूक करने के साथ ही भीड़ से दूर रहने व मास्क लगाकर ही बाहर निकलने को कहा गया है। इसके अलावा अकबरपुर में बुजुर्ग समेत पांच लोग संक्रमित मिले हैं। रसूलाबाद में महिला समेत दो लोग संक्रमित मिले हैं। सरवनखेड़ा में पांच लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सीएमओ डॉ. राजेश कटियार ने बताया कि जिले में कुल 29 मरीज कोरोना के मिले हैं। सभी से अपील की जाती है कि मास्क जरूर पहनें व हाथों को धुलें।

chat bot
आपका साथी