आयुष्मान योजना के वंचितों को खोजने पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि

जागरण संवादददाता कानपुर देहात आयुष्मान योजना के तहत जो लोग अभी तक इनसे वंचित रहे हैं उ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 07:12 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 07:12 PM (IST)
आयुष्मान योजना के वंचितों को खोजने पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि
आयुष्मान योजना के वंचितों को खोजने पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि

जागरण संवादददाता, कानपुर देहात : आयुष्मान योजना के तहत जो लोग अभी तक इनसे वंचित रहे हैं उनको खोजने व लाभ दिलाने पर आशा व आयुष्मान मित्र को पांच रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। परिवार का कार्ड बनवाने पर यह राशि 10 रुपये दी जाएगी। जिले में कई आशाओं को यह लाभ मिल भी चुका है और करीब एक लाख रुपये राशि मिली है।

आयुष्मान योजना के तहत जिन्हें यह लाभ नहीं मिला और वह पात्र है ऐसे लोगों की खोज की जा रही है। स्वास्थ महकमा इसमें अभियान चलाकर लोगों को लाभ दिलाने में जुटा है। इस अभियान को और सफल बनाने के लिए किसी भी छूटे हुए लाभार्थी परिवार का आयुष्मान कार्ड बनवाने पर आशा कार्यकर्ता और आयुष्मान मित्र को पांच रुपये प्रोत्साहन भत्ता के रूप में दिया जाएगा। वहीं अगर वह पूरे परिवार का गोल्डन कार्ड बनवाते हैं तो उनको 10 रुपये का प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा। कुछ ब्लाक में लोगों ने इसमें बेहतर काम किया है और रसूलाबाद में आशा बहुओं ने एक माह के भीतर करीब 14 हजार रुपये की आय की। इसी तरह से अमरौधा में करीब 13 हजार की प्रोत्साहन राशि मिली है। कार्ड बनाने के लिए नौ अगस्त तक विशेष अभियान चलेगा। इस योजना में लगी टीम ने बताया कि नाम के हिसाब से सूची सभी ब्लाकों को दे दी गई है। गांव-गांव शिविर लगाया जा रहा है और जो गरीब परिवार हैं वह इसे जरूर बनवा लें। हर साल पांच लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा यह कार्ड आपको देगा। सीएमओ डाक्टर एके सिंह ने बताया कि प्रोत्साहन राशि कार्ड बनाने पर दी जा रही और अभियान में अब अधिक तेजी से काम होगा।

chat bot
आपका साथी