शतचंडी यज्ञ में परिक्रमा कर मांगा मनवांछित फल

संवाद सहयोगी रसूलाबाद श्रीधर्मगढ़ बाबा परिसर मंदिर में हो रहे शतचंडी यज्ञ में नवरात्र के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 04:28 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 04:28 PM (IST)
शतचंडी यज्ञ में परिक्रमा कर मांगा मनवांछित फल
शतचंडी यज्ञ में परिक्रमा कर मांगा मनवांछित फल

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : श्रीधर्मगढ़ बाबा परिसर मंदिर में हो रहे शतचंडी यज्ञ में नवरात्र के सातवें दिन श्रद्धालुओं ने यज्ञशाला की परिक्रमा की और सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान माता रानी के जमकर जयकारे लगे। शुक्रवार को यज्ञाचार्य पवन बाजपेयी व गौरियापुर प्रमोद अग्निहोत्री ने आए हुए भक्तों को आशीर्वाद दिया। महिलाओं ने यथाशक्ति यज्ञशाला में फल व सौभाग्य के प्रतीक सिदूर, चूड़ियां आदि अर्पण किया। जिसे आशीर्वाद के रूप में यजशाला में उपस्थित पंडितों ने लोगों को दे दिया। शतचंडी यज्ञ के यजमान गांधीनगर निवासी राम प्रताप सिंह सिसोदिया व उनकी पत्नी रहीं। शारीरिक दूरी का पालन कर लोगों ने यज्ञशाला की परिक्रमा की और मां कालरात्रि व दुर्गा के जमकर जयकारे लगाए। यज्ञाचार्य ने बताया कि यज्ञशाला की परिक्रमा करने से यज्ञ करने के बराबर ही पुण्य मिलता है क्योंकि जहां यज्ञ होता है वहां की भूमि पवित्र हो जाती है। उन्होंने लोगों को नेक विचार व समाज सेवा के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी