जिले में 13,138 लोगों ने कराया वैक्सीनेशन

संवाद सहयोगी भोगनीपुर जिले में 13138 लोगों ने उत्साह से वैक्सीनेशन कराया। अमरौधा व मलासा ब्ल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 08:18 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 08:18 PM (IST)
जिले में 13,138 लोगों ने कराया वैक्सीनेशन
जिले में 13,138 लोगों ने कराया वैक्सीनेशन

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : जिले में 13138 लोगों ने उत्साह से वैक्सीनेशन कराया। अमरौधा व मलासा ब्लाक में जमकर भीड़ जुटी और लोगों ने कोरोना को हराने की बात कही।

अमरौधा ब्लाक की सीएचसी पुखरायां में एएनएम रश्मी देवी ने 77 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया। ब्लाक के ट्योंगा गांव में सीएचओ कल्पना ने, नौबादपुर गांव में सीएचओ रागिनी ने, दिबैर में सीएचओ रामशंकर, स्वरुपपुर में सीएचओ नरेंद्र ने,मांचा में एएनएम प्रीती कटियार, भोगनीपुर में एएनएम शानो परवीन, रुरगांव में सीएचओ अंशु ने, शाहजहांपुर में एएनएम रागिनी ने,किशुनपुर में एएनएम सुषमा ने, नगर पालिका पुखरायां में एएनएम सुमनलता ने टीका लगाया। मूसानगर में सीएचओ उपमा ने, नोनापुर में सीएचओ कप्तान सिंह ने, किसवा में सीएचओ निशा, फत्तेपुर में सीएचओ निशा देवी, सट्टी में सीएचओ चित्रा ने, दिबैर की मड़ैया में सीएचओ पूजा यादव ने 1148 लोगों को टीका लगाया। उधर, मलासा ब्लाक की सीएचसी देवीपुर में सीएचओ शिवांगी ने 107 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया। असलापुर में एएनएम गीता ने, डेरा देवीपुर में एएनएम प्रेमलता ने,मदनपुर में एएनएम रीता सक्सेना ने, नेरा में एएनएम सुधा ने, मदारीपुर में एएनएम पूनम वर्मा ने, गौरीकरन में एएनएम शैलेंद्री नाम देव ने, दोहरापुर में एएनएम रुमी सचान ने, विरमा ने एएनएम उमा ने कुल 1113 लोगों को टीका लगाया। पीएचसी अमरौधा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. आदित्य सचान व सीएचसी देवीपुर के अधीक्षक डा. विकास कुमार ने बताया कि गांवों में भी शिविर लगाकर टीकाकरण अभियान को गति दी जा रही है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. महेंद्र जतारया ने कहा कि सभी लोग वैक्सीनेशन जरूर कराएं।

chat bot
आपका साथी