दो ट्राली पयार के बदले मिलेगी एक ट्राली गोबर की खाद

जागरण संवाददाता कानपुर देहात खेतों में पयार न जलाने को कृषि विभाग जिले के किसानों को ल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 07:38 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 07:38 PM (IST)
दो ट्राली पयार के बदले मिलेगी एक ट्राली गोबर की खाद
दो ट्राली पयार के बदले मिलेगी एक ट्राली गोबर की खाद

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : खेतों में पयार न जलाने को कृषि विभाग जिले के किसानों को लगातार जागरूक कर रहा है। गोशालाओं में पयार दान करने लोग तेजी से आगे आए इसके लिए विभाग के अधिकारियों ने पयार के बदले गोबर खाद देने की घोषणा की है। उन्होंने खेतों में पयार जलाकर उर्वरा शक्ति नष्ट करने से बचने की सलाह दी है।

किसान खेतों में पयार न जला पाएं इसको लेकर कृषि विभाग लगातार टीमों के माध्यम निगरानी कर रहा है। साथ ही पयार प्रबंधन के फायदे बताने को जागरूकता अभियान चला रहा है। उपनिदेशक कृषि विनोद कुमार यादव ने बताया कि जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए अब नई पहल शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि गोशालाओं में पयार दान करने को प्रेरित करने के लिए किसानों बदले में गोबर खाद दिए जाने की व्यवस्था की गई है। अब किसान फसल अवशेष अथवा पयार की दो ट्राली गोशाला को दान करेंगे तो उन्हें बदले में एक ट्राली गोबर की खाद दी जाएगी। उन्होंने किसानों से लाभकारी योजना का भरपूर लाभ उठाने की अपील की है। इसी क्रम में ग्राम प्रधान भोगनीपुर अब्दुल अनीस मलिक ने शनिवार को उप कृषि निदेशक एसडीएम भोगनीपुर की उपस्थिति में एक ट्राली पयार नबीपुर गोशाला में दान की। अब तक 500 क्विंटल पयार गोशालाओं को दान में मिल चुकी है।

chat bot
आपका साथी