जिले की 618 ग्राम पंचायतों में 7,580 ने पंचायत सहायक को किया आवेदन

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिले की 618 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक पद के लिए 7580

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Aug 2021 08:53 PM (IST) Updated:Wed, 25 Aug 2021 08:53 PM (IST)
जिले की 618 ग्राम पंचायतों में 7,580 ने पंचायत सहायक को किया आवेदन
जिले की 618 ग्राम पंचायतों में 7,580 ने पंचायत सहायक को किया आवेदन

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिले की 618 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक पद के लिए 7,580 लोगों ने आवेदन किया है, जिसमें रसूलाबाद ब्लाक में सबसे अधिक आवेदन किए गए हैं। अब ब्लाक व जिला स्तरीय कमेटी प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच करेगी। ग्राम पंचायत के आरक्षण व मेरिट के आधार पर आवेदकों का चयन किया जाएगा।

पंचायत सहायक की भर्ती को सुचिता पूर्ण संपन्न कराने के लिए डीएम जेपी सिंह ने डीपीआरओ अनिल सिंह को निर्देशित किया है। जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत सहायक में भर्ती के लिए उम्मीदवार उसी गांव का होना चाहिए, जिस तरह से ग्राम प्रधान के चुनाव में आरक्षण नियम गांव में लागू थे। उसी के अनुसार पंचायत सहायकों की नियुक्त की जाएगी। वहीं कोविड से प्रभावित आश्रित परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी, लेकिन इसके लिए परिवार का अभ्यर्थी पंचायत सहायक के लिए निर्धारित योग्यताओं को पूरा करता हो। इनके लिए जो गुणांक चयन के लिए निर्धारित किया गया है इनके लिए लागू नहीं होगा। चयन के लिए पहली समिति में ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायत समिति में ग्राम प्रधान अध्यक्ष, छह ग्राम पंचायत के निर्वाचित कार्यकारणी के सदस्य होंगे। दूसरी समिति जिले स्तर पर है जिसमें जिलाधिकारी अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी सदस्य, डीपीआरओ सदस्य हैं। वहीं भर्ती प्रक्रिया को और भी पारदर्शी बनाने के लिए प्रमुख अधिकारियों को सदस्य के रूप में शामिल किया गया, जिसमें जीएम डीआइसी चंद्रभान सिंह, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पांडेय, जिला अर्थ संख्याधिकारी शीश कुमार को शामिल हैं। कोई चूक न हो इसके लिए भी खंड स्तर पर भी एक समिति इसके निरीक्षण के लिए बनायी गयी है। यह समिति यह बताने का काम करेंगी कि इसके लिए गठित समितियों ने अपने कार्यो को पूरी पादर्शिता के साथ निर्वहन किया है। जिले की 618 ग्राम पंचायतों में 7580 लोगों ने आवेदन किया है, जिसमें रसूलाबाद की 91 ग्राम पंचायतों से 1098 आवेदन प्राप्त हुए है। वहीं सरवनखेड़ा में सबसे कम 51 ग्राम पंचायतों में से 506 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

chat bot
आपका साथी